Thailand declared ‘martial law’: थाइलैंड ने कंबोडिया के बीच सैन्य संघर्ष को लेकर अपने आठ बड़े शहरों में मार्शल लॉ लागू किया है. ताजा जानकारी के मुताबिक थाईलैंड ने शुक्रवार को कंबोडिया की सीमा से लगे अपने 8 बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट यानी सीमावर्ती जिलों में 'मार्शल लॉ' घोषित कर दिया. यह घोषणा दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे क्षेत्रीय विवाद को लेकर हुई घातक झड़पों और सैन्य संघर्ष के बाद ये कार्रवाई की गई.
कहां-कहां मार्शल लॉ लागू?
न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक, चंथाबुरी और ट्राट प्रांतों में सेना की सीमा रक्षा कमान के कमांडर एपिचार्ट सैप्रासर्ट ने एक बयान में कहा कि चंथाबुरी के सात ज़िलों और ट्राट के एक ज़िले में मार्शल लॉ अब लागू है. थाई मीडिया के अनुसार, प्रभावित जिले ये हैं- चंतबुरी प्रांत, मुआंग चंतबुरी, था माई, माखम, लाम सिंग, काएंग हैंग माएव, ना याई अम और खाओ खिचाकुट
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच क्या विवाद है?
अल जज़ीरा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये राष्ट्रीय उद्यान बंद रहेंगे: फु चोंग-ना योई राष्ट्रीय उद्यान (उबोन रत्चथानी प्रांत), योड डोम वन्यजीव अभयारण्य (उबोन रत्चथानी प्रांत), खाओ फ्रा विहान राष्ट्रीय उद्यान (सिसाकेत प्रांत), फानोम डोंग राक वन्यजीव अभयारण्य (सिसाकेत प्रांत), हुआई साला वन्यजीव अभयारण्य (सिसाकेत प्रांत), और हुआई थाप थान-हुआई समरान वन्यजीव अभयारण्य (सूरिन प्रांत)
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच क्या विवाद है?
दोनों देशों के बीच एमराल्ड ट्रायंगल को लेकर तीखा विवाद चल रहा है, जो एक सीमावर्ती क्षेत्र है जहां दोनों देश लाओस से मिलते हैं. इस इलाके में कई प्राचीन मंदिर हैं, जिनमें प्रसात ता मुएन थॉम मंदिर भी शामिल है, जिसके पास गुरुवार तड़के झड़प हुई थीं.
भारत ने जारी की एडवायजरी
प्रसात प्रेह विहेअर और प्रसात ता मुएन थॉम, दोनों खमेर-कालीन हिंदू मंदिर, जो लगभग 95 मील की दूरी पर स्थित हैं, गुरुवार को भड़के तनाव के प्रमुख स्थल हैं. भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर एडवायजरी जारी की है.
FAQ-
सवाल- थाइलैंड-कंबोडिया क्यों भिड़ रहे हैं?
जवाब- थाईलैंड और कंबोडिया के सैनिकों ने गुरुवार को सीमा पर एक-दूसरे पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में ज्यादातर आम नागरिक हैं. दोनों पक्षों ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की और तोप से गोले दागे और रॉकेट से हमले किये. थाईलैंड ने भी हवाई हमले किए. विवाद एक हिंदू मंदिर को लेकर है. इस इलाके में हिंदू मंदिर बहुतायत संख्या में हैं.
सवाल- जिस मंदिर पर विवाद है उसका नाम क्या है?
जवाब- मंदिर 11वीं सदी में बना था. थाईलैंड और कंबोडिया के बीच हिंदू मंदिर को लेकर विवाद मुख्य रूप से प्रेह विहेयर मंदिर (Preah Vihear Temple) को लेकर हुआ. यह मंदिर सीमा पर एक पहाड़ी (डांगरेक पर्वतमाला) पर स्थित है. इस तरह भौगोलिक दृष्टिकोण से मंदिर थाईलैंड और कंबोडिया दोनों की सीमा पर स्थित है. मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार थाईलैंड की ओर है, लेकिन वह कंबोडिया की भौगोलिक सीमा में आता है. ऐसे में कंबोडिया भी पूरे मंदिर पर अपना दावा करता है.
सवाल-ये मंदिर किस शैली में बना है?
जवाब- मंदिर खमेर वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है.