सावन के महीने में सुपौल डीएम सावन कुमार का दलालों-घूसखोरों पर ताबड़तोड़ एक्शन

12 hours ago

Last Updated:July 26, 2025, 12:54 IST

Supaul News: सुपौल के डीएम सावन कुमार ने घूसखोरी और दलालों के नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई की है. सदर अस्पताल में दलालों को गिरफ्तार किया और प्राइवेट एम्बुलेंस जब्त की. इससे पहले आईसीडीएस कार्यालय से भी घूस की रकम ...और पढ़ें

सावन के महीने में सुपौल डीएम सावन कुमार का दलालों-घूसखोरों पर ताबड़तोड़ एक्शन

हाइलाइट्स

सुपौल के डीएम ने घूसखोरी नेटवर्क को ध्वस्त किया.सदर अस्पताल में दलालों को गिरफ्तार किया गया.आईसीडीएस कार्यालय से घूस की रकम जब्त की गई.

सुपौल. किसी भी जिले के सुपर बाॉस डीएम कहे जाते हैं. अगर डीएम अपने एक्शन में आ जाएं तो कुव्यवस्था को व्यवस्था बनने में देर नहीं लगती है. ऐसा ही इन दिनों सुपौल में देखने को मिल रहा है. सुपौल में घूसखोरी पर तो बड़ा हथौड़ा चला ही है, वहीं दलालों के नेटवर्क को भी ध्वस्त किया गया है. दरअसल, सुपौल के डीएम सावन कुमार घूसखोरी और कुव्यवस्था के खिलाफ लगातार एक्शन ले रहे हैं. बीते दिनों पदभार ग्रहण करते ही सभी अस्पतालों और कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया था. लेकिन, बीते सप्ताह भर में उनके एक्शन ने सबको चौंका दिया है. शनिवार की सुबह उन्होंने सदर अस्पताल में प्राईवेट डॉक्टरों के दलालों का अड्डों को ध्वस्त कर दिया. बताया जाता है कि यहां से दलाल गरीब मरीजों को बहका कर प्राईवेट क्लिनिक ले जाते हैं, जहां उनसे मोटी रकम इलाज के नाम पर वसूली जाती है. इसको लेकर आज डीएम सावन कुमार ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान 5 दलालों को हिरासत में लिया गया. वहीं, डीएम के निरीक्षण में सदर अस्पताल से प्राइवेट एम्बुलेंस भी जब्त किये गये जिससे स्वास्थ्य महकमें हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, सदर अस्पताल में प्राईवेट एम्बुलेंस की भरमार है. जब्त की गई एम्बुलेंस का उपयोग भी निजी अस्पतालों के लिए मरीज लाने-ले जाने में हो रहा था, जिसके कारण मरीज सरकारी एम्बुलेंस का लाभ नहीं ले पाते हैं. इसी बीच बीते गुरुवार को डीएम ने अचानक अपने कार्यालय से निकल कर समाहारणालय में ही बने आईसीडीएस कार्यालय का गुप्त सूचना मिलने पर निरीक्षण किया. जिसमें आईसीडीएस कार्यालय से वसूली गयी घूस की रकम जब्त की गयी और डीपीओ शोभा सिन्हा ओर आईसीडीएस के आँपरेटर चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद बीते शुक्रवार को आईसीडीएस की डीपीओ रही शोभा सिन्हा और आपरेटर को सुपौल में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया .

डीपीओ कार्यालय में हर माह होती थी 70 लाख की वसूली

मिली जानकारी के अनुसार, केन्द्र पोषित आंगनबाड़ी केंन्द्रो से हर माह 70 लाख रुपये तक की वसूली होती थी.चूंकि जिले में 3000 के करीब आंगनबाड़ी केन्द्र हैं और प्रति केंन्द्र से 2500 रुपये की वसूली होती थी. लेकिन, इस बीच आईसीडीएस की डीपीओ ने हाल में नियुक्त पर्यवेक्षिकाओं से 25 हजार रुपये घूस की मांग की थी, जिसकी सूचना किसी पर्यवेक्षिका डीएम को दे दी. फिर क्या था कार्रवाई ऐसी हुई कि आने वाले कई सालों तक इस कार्रवाई को याद रखा जायेगा.

दलालों को मोटी रकम कमीशन के रूप में मिलती है

डीएम सावन कुमार ने बताया कि उन्हें लगातार ऐसी सूचना मिल रही थीं कि सदर अस्पताल में दलाल हावी हैं जो गरीब मरीजों को बहला फुसला को प्राइवेट क्लिनिक ले जाते हैं. जानकारी मिली कि वहां से उन्हें मोटी रकम कमीशन के रूप में मिलती है. लेकिन, इस कार्रवाई ने इस गौरखधंधे को आज ध्वस्त कर दिया गया है. डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सरकारी अस्पताल में दलालों की कोई जगह नहीं है और स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने पुलिस और सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

सावन के महीने में सुपौल डीएम सावन कुमार का दलालों-घूसखोरों पर ताबड़तोड़ एक्शन

Read Full Article at Source