2000000000 करोड़ की सट्टेबाजी! ED पहुंची और ढह गया विधायक का बेटिंग साम्राज्य

1 day ago

Last Updated:September 03, 2025, 22:08 IST

Online Betting Scam: ED ने कर्नाटक विधायक के.सी. वीरेंद्र पर बड़ी कार्रवाई की. ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट से जुड़ी 55 करोड़ रुपये की रकम फ्रीज और लग्जरी गाड़ियां जब्त की गईं.

2000000000 करोड़ की सट्टेबाजी! ED पहुंची और ढह गया विधायक का बेटिंग साम्राज्यकर्नाटक के नेता और विधायक के.सी. वीरेंद्र के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई.

ED की बेंगलुरु नल टीम ने 2 सितंबर को बेंगलुरु और चाल्लकेरे में कई ठिकानों पर छापेमारी की. छापों के दौरान एजेंसी ने 5 लग्जरी गाड़ियां जब्त कीं, जिनमें VIP नंबर वाली मर्सिडीज बेंज भी शामिल है. इसके अलावा लगभग 55 करोड़ रुपये फ्रीज किए गए हैं. इसमें 40.69 करोड़ रुपये वीरेंद्र के 9 बैंक खातों और एक डिमैट अकाउंट से, जबकि करीब 14.46 करोड़ रुपये 262 म्यूल अकाउंट्स से मिले हैं. ये खाते ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइटों से जुड़ी रकम को घुमाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे.

ईडी की जांच में सामने आया है कि वीरेंद्र कई ऑनलाइन बेटिंग साइट्स जैसे King567, Raja567 और Lion567 चला रहे थे. इन वेबसाइट्स के जरिए महज कुछ ही समय में 2000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की रकम इकट्ठी की गई.

दुबई से चल रही थीं तीन कंपनियां
ईडी के मुताबिक, वीरेंद्र का भाई के.सी. तिप्पेस्वामी दुबई से 3 कंपनियां चला रहा है, जिनका सीधा संबंध इन बेटिंग और कॉल सेंटर कारोबार से है. इसके अलावा दुबई में और भी कई शेल कंपनियां बनाई गई हैं, जिनका इस्तेमाल पैसों की हेराफेरी और हवाला लेन-देन में किया जा रहा है.

इससे पहले भी ईडी ने वीरेंद्र के ठिकानों से 12 करोड़ रुपये नकद, 6 करोड़ रुपये के सोने-गहने, 10 किलो चांदी और 4 गाड़ियां जब्त की थीं.

सट्टेबाजी वेबसाइट ऑपरेटर्स कर रहे थे कंट्रोल
जांच एजेंसी का कहना है कि इस पूरे रैकेट में “म्यूल अकाउंट्स” अहम भूमिका निभा रहे हैं. ये खाते अलग-अलग लोगों के नाम पर खुलवाए गए थे, लेकिन असल में सट्टेबाज
वेबसाइट ऑपरेटर्स इन्हें कंट्रोल कर रहे थे. खिलाड़ियों से जमा हुई रकम इन खातों में घुमाई जाती और फिर हवाला के जरिए बाहर भेज दी जाती थी. फिलहाल ईडी की पूछताछ और जांच जारी है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Bangalore,Karnataka

First Published :

September 03, 2025, 22:08 IST

homenation

2000000000 करोड़ की सट्टेबाजी! ED पहुंची और ढह गया विधायक का बेटिंग साम्राज्य

Read Full Article at Source