पहले बादल फटा, फिर फ्लैश फ्लड आया, अब जम्‍मू में एक और आपदा से तबाही

16 hours ago

Last Updated:September 05, 2025, 07:10 IST

Reasi Natural Disaster News: नॉर्थ इंडिया इन दिनों प्रकृति के प्रकोप का सामना कर रहा है. मानसून बारिश ने इस कदर कहर बरपाया है कि हर तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है. जम्‍मू संभाग के रियासी जिले से एक और आपदा ने लोगों क...और पढ़ें

पहले बादल फटा, फिर फ्लैश फ्लड आया, अब जम्‍मू में एक और आपदा से तबाहीजम्‍मू संभाग के रियासी जिले में जमीन धसने से हालात और खराब हो रहे हैं. (फाइल फोटो)

Reasi Natural Disaster News: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस बार देश के कई हिस्‍सों में जमकर तबाही मचाई है. पहाड़ से लेकर मैदान तक में हाहाकार मचा हुआ है. जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्‍ली आदि में बाढ़ ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. उच्‍च पवर्तीय राज्‍यों में फ्लैश फ्लड, लैंडस्‍लाइड और क्‍लाउडबर्स्‍ट ने ऐसा दर्द दिया है, जिसकी टीस स्‍थानीय लोग सालों तक महसूस करेंगे. जम्‍मू-कश्‍मीर के जम्‍मू संभाग में इस बार लगातार हुई मूसलाधार बारिश ने हालात बेहद खराब कर दिए हैं. रामबन, कठुआ और रियासी में न सड़कें सुरक्ष‍ित बची हैं और न घर-मकान. अब रियासी जिले में एक और आपदा ने दस्‍तक दे दी है. जमीन धसने से दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचा है. नए संकट ने प्रशासन के साथ ही स्‍थानीय लोगों की समस्‍याओं को और बढ़ा दिया है.

जम्मू-कश्मीर के रेयासी जिले के महोर सब-डिवीजन में लगातार बारिश के कारण जमीन धसने की घटनाओं से दो पहाड़ी गांवों में 50 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर राहत शिविरों में ठहराया है. अधिकारियों ने बताया कि बग्गा जेम्सलान गांव में करीब 35 घरों को नुकसान पहुंचा. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने सभी परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उन्हें पास के सरकारी हाई स्कूल, मिडिल स्कूल और पंचायत घर में बनाए गए तीन राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Reasi,Jammu and Kashmir

First Published :

September 05, 2025, 07:05 IST

homenation

पहले बादल फटा, फिर फ्लैश फ्लड आया, अब जम्‍मू में एक और आपदा से तबाही

Read Full Article at Source