तेजस इंजन, राफेल, Su-57... अब हीलाहवाली की तो हजारों करोड़ का फटका लगना तय

17 hours ago

Last Updated:September 05, 2025, 05:57 IST

Emergency Defence Contract: ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी सरकार देश की सुरक्षा को लेकर काफी चौकस हो गई है. ताबड़तोड़ ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं, जिससे डिफेंस सेक्‍टर की कमियों को दूर किया जा सके. सरकार ने अब एक और बड...और पढ़ें

तेजस इंजन, राफेल, Su-57... अब हीलाहवाली की तो हजारों करोड़ का फटका लगना तयमोदी सरकार ने इमर्जेंसी रूट से होने वाले डिफेंस परचेज से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है.

Emergency Defence Contract: भारत अपने डिफेंस सिस्‍टम को अपग्रेड करने के लिए लगातार कदम उठा रहा है. फाइटर जेट के इंजन की खरीद से लेकर पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान के न‍िर्माण से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए हैं. एयर डिफेंस सिस्‍टम को लेकर भी बड़ा निर्णय लिया गया है. देश को किसी भी हवाई हमले से पूरी तरह से सुरक्ष‍ित करने के लिए S-500 और गोल्‍डन डोम की तर्ज पर वायु सुरक्षा प्रणाली डेवलप करने का भी फैसला किया गया है. अब मोदी सरकार ने इमर्जेंसी रूट से डिफेंस परचेज से जुड़े प्रावधानों में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत रक्षा खरीद सौदों को न केवल रफ्तार मिलेगी, बल्कि सालों की देरी से भी बचा जा सकेगा. उम्‍मीद है कि इससे तेजस फाइटर जेट के लिए इंजन की आपूर्ति में भी तेजी आएगी. इसके अलावा अन्‍य आर्म्‍स और एम्‍यूनिशन की खरीद भी जल्‍द से जल्‍द संभव हो सकेगी. डिफेंस परचेज में यह बड़ा बदलाव है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 05, 2025, 05:57 IST

homenation

तेजस इंजन, राफेल, Su-57... अब हीलाहवाली की तो हजारों करोड़ का फटका लगना तय

Read Full Article at Source