Live now
Last Updated:September 05, 2025, 05:37 IST
Today Weather: पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश और बाढ़ तबाही की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली में जहां यमुना खतरे के निशान के ऊपर बह रही है, वहीं पंजाब में अब तक 39 लोगों और हजारों मवेशियों की जान जा चुकी है. हिमाचल...और पढ़ें

पंजाब में बाढ़ से कोहराम मचा है, दिल्ली-आगरा में भी यमुना उफान मार रही है. (पीटीआई फोटो)
Weather Live News: उत्तर भारत में बारिश और बाढ़ से बुरा हाल है. दिल्ली-एनसीआर में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. साथ ही पंजाब में बाढ़ से स्थिति खराब है. 40 के करीब लोग और सैकड़ों मवेशियों की बाढ़ से मौत हो चुकी है. वहीं, हरियाणा, गुजरात के साथ कई उत्तरी भारत के राज्यों में बाढ़ और प्राकृतिक आपदा से स्थिति काफी भयावह है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में यमुना नदी एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर गई है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार हो रहे भारी जलप्रवाह ने जलस्तर को 207.48 मीटर तक पहुंचा दिया है. यह 1963 के बाद दर्ज तीसरा सबसे ऊंचा स्तर है. करीब 12,000 लोगों को अब तक निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर और डिप डिप्रेशन का रास्ता बदल गया है. पहले इसकी वजह से मध्य भारत और उत्तर के मैदानी इलाकों में बारिश होती थी. मगर, फिलहाल इससे गुजरात, दक्षिण राजस्थान, उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिणी मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 05, 2025, 05:37 IST