Last Updated:September 04, 2025, 23:17 IST
Anokhi Shadi: जम्मू-कश्मीर बाढ़ के बीच दूल्हा रविंदर अपनी बारात वंदे भारत ट्रेन से बनिहाल पहुंचा. दुल्हन ने इसे सपनों जैसा पल बताया, सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए.

Anokhi Shadi: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ ने लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है. सड़कों से लेकर खेतों तक पानी ही पानी है. इस आपदा का असर शादियों जैसे खुशियों के मौके पर भी साफ दिख रहा है. लेकिन रियासी जिले में रहने वाले रविंदर नाम के दूल्हे ने हालात को हारने नहीं दिया और अपनी बारात लेकर अनोखे अंदाज में बनिहाल पहुंच गया.
दरअसल रविंदर की शादी 4 सितंबर को रामबन जिले के बनिहाल में तय थी. सुबह से ही परिवार और रिश्तेदार तैयारियों में जुटे थे. लेकिन तभी सबको झटका लगा, जब पता चला कि जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बाढ़ और भूस्खलन के कारण पूरी तरह बंद हो चुका है. ऐसे में बारात को बनिहाल पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं था. दुल्हन का परिवार मंडप में इंतजार कर रहा था और इधर दूल्हा सोच में डूबा था कि आखिर शादी कैसे पूरी होगी.
ट्रेन में गूंजी शहनाई और सेल्फी
यात्रा के दौरान बाराती गाने गाते, ढोलक बजाते और सेल्फी खींचते रहे. दूल्हा रविंदर ने कहा, “अगर ये ट्रेन न होती तो हमारी शादी रुक जाती. प्रधानमंत्री मोदी और रेलवे का शुक्रिया, जिन्होंने ये सुविधा शुरू की.” बोगी में बैठी महिलाओं ने भी ठहाकों और गाने से माहौल और खुशनुमा बना दिया.
दुल्हन बोली – सपनों जैसा पल
जब बारात वंदे भारत से बनिहाल पहुंची तो दुल्हन और उसका परिवार भी हैरान रह गया. दुल्हन ने मुस्कुराते हुए कहा, “ये शादी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं रही. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मेरे दूल्हे की बारात ट्रेन में आई है.”
सोशल मीडिया पर वायरल हुई शादी
जैसे ही यह खबर फैली, सोशल मीडिया पर इस शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गईं. लोग इस अनोखी बारात को “शादी स्पेशल वंदे भारत” का नाम दे रहे हैं. किसी ने लिखा, “बाढ़ आई पर प्यार जीत गया” तो किसी ने कहा, “अब ट्रेन में शादी का पैकेज भी बनाना पड़ेगा.”
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 04, 2025, 23:15 IST