ग्रीन कॉरिडोर से लेकर AI तक… सिंगापुर के साथ भारत का इंडो-पैसिफिक में पावर गेम

5 hours ago

Last Updated:September 04, 2025, 22:22 IST

India Singapore MoU: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर पीएम लॉरेंस वोंग के बीच पांच बड़ी डील्स पर सहमति बनी. दोनों देशों ने सेमीकंडक्टर और सप्लाई चेन में साझेदारी बढ़ाने का संकल्प लिया.

ग्रीन कॉरिडोर से लेकर AI तक… सिंगापुर के साथ भारत का इंडो-पैसिफिक में पावर गेमभारत और सिंगापुर के बीच 5 ऐतिहासिक समझौते. (Photo : PTI)

India Singapore Deals: नई दिल्ली की राजनीतिक सरजमीं पर गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की पहली आमने-सामने की बैठक में दोनों देशों ने न सिर्फ भविष्य की दिशा तय की बल्कि पांच अहम डील्स पर भी मुहर लगा दी. ग्रीन शिपिंग से लेकर स्पेस सहयोग तक, भारत और सिंगापुर का यह नया खाका आने वाले वर्षों में एशिया-प्रशांत क्षेत्र की राजनीति और अर्थव्यवस्था को नई गति देगा.

सिंगापुर-भारत: भरोसे की साझेदारी

पीएम मोदी ने वोंग के साथ मीडिया के सामने कहा, ‘सिंगापुर हमारी ‘एक्ट ईस्ट’ पॉलिसी का अहम स्तंभ है. यह सिर्फ आर्थिक साझेदारी नहीं, बल्कि साझा मूल्यों और विश्वास पर टिकी गहरी दोस्ती है.’ वोंग ने भी दोहराया कि अनिश्चितताओं से भरी दुनिया में भारत-सिंगापुर पार्टनरशिप पहले से ज्यादा मायने रखती है.

दोनों नेताओं ने मिलकर मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट में बने भारत मुंबई कंटेनर टर्मिनल के दूसरे चरण का उद्घाटन किया. इसमें सिंगापुर की PSA इंटरनेशनल ने एक अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है.

पांच बड़ी डील्स: भविष्य का रोडमैप

डिजिटल एसेट इनोवेशन: आरबीआई और सिंगापुर की मॉनेटरी अथॉरिटी के बीच समझौता, जिससे क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट्स और डिजिटल चैनल्स मजबूत होंगे. एविएशन ट्रेनिंग और रिसर्च: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और सिंगापुर की सिविल एविएशन अथॉरिटी साथ मिलकर एविएशन सेक्टर में क्षमता बढ़ाएंगे. ग्रीन एंड डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर: जहाजरानी क्षेत्र में जीरो-एमिशन फ्यूल्स और स्मार्ट पोर्ट टेक्नोलॉजी के लिए साझा ढांचा खड़ा किया जाएगा. स्किलिंग इन मैन्युफैक्चरिंग: चेन्नई में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्किलिंग स्थापित होगा. स्पेस कोलैबोरेशन: सिंगापुर और भारत के बीच स्पेस इंडस्ट्री में सहयोग बढ़ेगा. याद रहे, अब तक भारत ने लगभग 20 सिंगापुरी सैटेलाइट लॉन्च किए हैं.

सेमीकंडक्टर और सप्लाई चेन में नई पहल

भारत ने सेमीकंडक्टर हब बनने के सपने की दिशा में सिंगापुर को पार्टनर चुना है. दोनों देशों ने ‘ग्रीन लेन’ पहल पर सहमति जताई है, जिससे सप्लाई चेन सुरक्षित और ऑप्टिमाइज होगी.

आतंकवाद पर भी सख्त रुख

बैठक में दोनों प्रधानमंत्रियों ने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया. मोदी ने पहलगाम हमले के बाद भारत के साथ खड़े रहने के लिए सिंगापुर को धन्यवाद दिया. संयुक्त रोडमैप में तय हुआ कि भारत और सिंगापुर न सिर्फ द्विपक्षीय स्तर पर, बल्कि संयुक्त राष्ट्र जैसे मंचों पर भी आतंकवाद और उसके फंडिंग नेटवर्क्स से लड़ाई को मजबूत करेंगे.

क्यों अहम है यह मुलाकात?

सिंगापुर पिछले सात वर्षों से भारत का सबसे बड़ा एफडीआई निवेशक है, कुल निवेश लगभग 170 अरब डॉलर. दोनों देशों का व्यापार 2004-05 में 6.7 अरब डॉलर था, जो 2024-25 में बढ़कर 35 अरब डॉलर तक पहुंच गया. सिंगापुर भारत को ASEAN देशों के साथ जोड़ने वाला ‘ब्रिज’ है.

भारत और सिंगापुर ने तय किया है कि जल्द ही CECA (Comprehensive Economic Cooperation Agreement) और AITIGA (ASEAN-India Trade in Goods Agreement) की समीक्षा होगी. भारत चाहता है कि ASEAN के साथ व्यापार घाटा संतुलित हो.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 04, 2025, 22:18 IST

homenation

ग्रीन कॉरिडोर से लेकर AI तक… सिंगापुर के साथ भारत का इंडो-पैसिफिक में पावर गेम

Read Full Article at Source