Last Updated:September 03, 2025, 23:32 IST
GST परिषद ने आम आदमी की चीजें सस्ती कीं, निर्मला सीतारमण ने ट्रंप टैरिफ से संबंध नकारा. पीयूष गोयल ने इसे ऐतिहासिक दिवाली तोहफा बताया, सुधारों से उद्योग और उपभोक्ता को लाभ मिलेगा.

जीएसटी काउंसिल ने आम आदमी से जुड़ी सारी चीजें सस्ती कर दी हैं. मीटिंग खत्म होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही था कि क्या जीएसटी की दरों में कटौती का कारण अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ हैं? क्या भारत ने अंतरराष्ट्रीय दबाव में यह कदम उठाया? इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है.
सीतारमण ने कहा, जीएसटी दरों में बदलाव का ट्रंप टैरिफ से कोई संबंध नहीं है. हम पिछले डेढ़ साल से लगातार इस सुधार पर काम कर रहे थे. मंत्रियों के अलग-अलग समूह बनाए गए थे. कोई बीमा क्षेत्र पर काम कर रहा था, कोई कर संरचना को संतुलित करने पर. साथ ही मुआवजा उपकर का मामला पहले ही तय था कि कर्ज चुकते होते ही खत्म हो जाएगा. इन सबका टैरिफ से कोई लेना-देना नहीं. ट्रंप के कार्यकाल में अमेरिका ने कई देशों पर भारी शुल्क लगाए थे. भारत पर भी असर पड़ा था लेकिन भारत की नीति हमेशा आत्मनिर्भरता और घरेलू उद्योग को मजबूती देने पर रही है. जीएसटी सुधार का मकसद कर ढांचे को सरल और न्यायसंगत बनाना है. टैक्स घटने से उपभोक्ताओं को राहत, उद्योग को प्रोत्साहन और लंबे समय में कर संग्रह स्थिर होगा.
पीयूष गोयल बोले-कारोबारियों को नए मौके मिलेंगे
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस फैसले से गदगद नजर आए. उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सभी के लिए ऐतिहासिक दिवाली तोहफा! अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की शुरुआत पर प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ढेर सारी बधाई. इन सुधारों को जीएसटी परिषद ने केंद्र सरकार के जीएसटी दरों में कटौती और सुधार के प्रस्तावों के मुताबिक पूरा समर्थन दिया है. इन व्यापक जीएसटी सुधारों और प्रक्रियाओं का मकसद है लोगों की जिंदगी आसान बनाना, किसानों, छोटे-मंझोले उद्योगों, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं को सहारा देना और साथ ही अर्थव्यवस्था के बड़े क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देना. जीएसटी सुधारों से ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा, कारोबार करना आसान होगा और छोटे व्यापारियों, उद्यमों और उद्योगों के लिए नए मौके मिलेंगे.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
September 03, 2025, 23:32 IST