Live now
Last Updated:September 05, 2025, 22:38 IST
Today Weather Update: उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश इलाके मौसम की मार झेल रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब-हरियाणा, हिमाचल और राजस्थान तक में बाढ़ से पब्लिक हलकान है.

पंजाब में बाढ़ से कोहराम मचा है, दिल्ली-आगरा में भी यमुना उफान मार रही है. (पीटीआई फोटो)
IMD Weather Update Today: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम एक बार फिर रंग बदल रहा है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 10 सितंबर तक लगातार बारिश का सिलसिला बने रहने की आशंका है. 6 और 7 सितंबर को गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट है. 8 तारीख को दिन में बादल रहेंगे, जबकि 9 सितंबर को फिर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 10 सितंबर को हल्के बादल और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. तापमान 23 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच और नमी का स्तर 55 से 90 फीसदी तक रह सकता है.
बारिश ने यमुना और हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ा दिया है. शुक्रवार रात 8 बजे पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर 207.05 मीटर दर्ज हुआ. प्रशासन के अनुसार 43 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. कई इलाकों में पानी भरने से लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए हैं. रेस्क्यू टीम लगातार डटी हुई है. विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि अगर बारिश और तेज हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं.
दिल्ली-एनसीआर में पहले से ही जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. बिजली कड़कने और भारी बारिश के बीच प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि निचले इलाकों में जाने से बचें और अलर्ट पर ध्यान दें.
दिल्ली में बाढ़ पर सियासत तेज
दिल्ली में हालात को लेकर राजनीति भी गरमाई. आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने राहत सामग्री की कमी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि केंद्र अफगानिस्तान में मदद भेज सकता है तो दिल्ली के बाढ़ पीड़ितों की मदद भी प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने शास्त्री पार्क राहत शिविर का दौरा किया और कहा कि लोगों को समय पर खाना और तंबू नहीं मिले.
पंजाब में बाढ़ से तबाही, 43 की मौत, फसलें बर्बाद
पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को भारी बारिश से कुछ राहत मिली है. पिछले 24 घंटों में केवल हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक लुधियाना में 9.8 मिमी, पटियाला में 1.8 मिमी और गुरदासपुर में 1.7 मिमी बारिश हुई. राज्य में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है और 1.71 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला का दौरा कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि केंद्र हर संभव मदद करेगा. दो केंद्रीय दल भी नुकसान का आकलन कर रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में भी बाढ़ से हाहाकार
हिमाचल प्रदेश से भी बारिश का असर दिख रहा है. मंडी और कांगड़ा में नुकसान भारी है, हालांकि मौसम अब सामान्य हो रहा है. पांच दिन से बंद पड़ा चंडीगढ़-मनाली हाईवे खुलने की उम्मीद है. कई गांवों में कच्चे मकान ढह गए हैं. पीड़ित परिवार प्रशासन से राहत की मांग कर रहे हैं.
September 5, 2025 22:11 IST
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 6 दिन बाद खुला, वाहनों की आवाजाही शुरू
भारी बारिश और भूस्खलन से छह दिन तक बंद रहा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे आखिरकार आज सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया. हाईवे पर फंसे सैकड़ों ट्रक चालकों ने राहत की सांस ली. हालांकि एनएचएआई और प्रशासन ने इसे फिलहाल अस्थायी रूप से बहाल किया है और कई जगहों पर एकतरफा ट्रैफिक चलाया जा रहा है.
31 अगस्त से लगातार बारिश के चलते दवाड़ा से झिरी तक कई जगह भूस्खलन हुआ था. बीच में हाईवे खोला गया था लेकिन सिर्फ जरूरी सामान ले जाने वाले वाहनों को ही अनुमति मिली थी. बाद में दोबारा लैंडस्लाइड से मार्ग बंद हो गया.
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने लोगों से सावधानी से ड्राइव करने और पुलिस की एडवाइजरी का पालन करने की अपील की. लोक निर्माण विभाग ने कहा कि मलबा हटाने और फिलिंग का काम जारी है. मौसम साफ होते ही सड़क पर टारिंग भी की जाएगी. (IANS)
September 5, 2025 20:57 IST
Rajasthan Floods LIVE: कोटा-बूंदी में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत होगी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दिया भरोसा
कोटा, राजस्थान: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि बारिश के मौसम में शहर और गांव की कई सड़कें टूट गई हैं और कई रास्ते बंद हो गए हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि बारिश समाप्त होते ही कोटा और बूंदी संसदीय क्षेत्र में जहां-जहां रास्ते बंद हुए हैं, उनकी मरम्मत की जाएगी. बिरला ने कहा कि सड़कों के निर्माण और मरम्मत का काम तेजी से शुरू होगा. उन्होंने बताया कि नगर के विकास के लिए एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है, ताकि क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें.
September 5, 2025 20:38 IST
Delhi Floods LIVE: सिविल लाइंस के मठ मार्केट और स्वामीनारायण मंदिर में पानी घुसा
दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है. नदी का पानी अब सिविल लाइंस इलाके तक पहुंच गया है. यहां मठ मार्केट और स्वामीनारायण मंदिर में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे दुकानदारों और श्रद्धालुओं को दिक्कतें हो रही हैं.
इसी बीच कालिंदी कुंज से भी यमुना के उफान के दृश्य सामने आए हैं. स्थानीय प्रशासन ने राहत दलों को अलर्ट पर रखा है. प्रभावित इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि हालात पर अभी कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
September 5, 2025 19:50 IST
Delhi Floods LIVE: 'जो सड़कें टूटीं, उन्हें बारिश बंद होते ही सही किया जाएगा'
दिल्ली: भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, ‘…प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की यह इच्छा है कि दिल्ली वर्ल्ड क्लास सिटी बने. जैसे ही बरसात रुक जाएगी, दिल्ली की सभी सड़कें जो टूट गई हैं, उनको सही किया जाएगा… दिल्ली सरकार और अलग-अलग एजेंसियों ने एक बेहतर तालमेल के साथ अच्छा काम किया है. बरसात रुकेगी तो दिल्ली के लिए और अच्छा काम किया जाएगा…’
September 5, 2025 19:30 IST
Weather Update LIVE: 'उत्तराखंड में रिकॉर्ड बारिश, 5700 करोड़ का नुकसान'
उत्तराखंड में इस बार मानसून ने कहर ढा दिया है. राज्य के आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि अगस्त में अकेले 574 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो कई सालों में सबसे ज्यादा है. पिछले 10-15 वर्षों के आंकड़ों के मुताबिक इतनी बारिश पहले कभी दर्ज नहीं हुई. भारी बारिश के चलते सड़कों, पुलों, मकानों और फसलों को भारी नुकसान हुआ है. सरकार ने अब तक कुल नुकसान और रोकथाम की जरूरतों का अनुमान लगभग 5,702 करोड़ रुपये लगाया है.
सुमन ने कहा कि केंद्र सरकार से मदद मांगी गई है. जल्द ही केंद्र की एक टीम प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी और रिपोर्ट तैयार करेगी. इस रिपोर्ट के आधार पर पोस्ट-डिजास्टर नीड्स असेसमेंट का प्रस्ताव अंतिम रूप दिया जाएगा. राज्य सरकार ने स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रहने और राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं.
September 5, 2025 19:13 IST
Delhi Floods LIVE: यमुना में जलस्तर घटा, रेगुलेटर खोले गए
दिल्ली में यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगा है. जलस्तर में कमी आने के बाद प्रशासन ने एक-एक कर रेगुलेटर खोलने शुरू कर दिए हैं. मैगजीन ड्रेन गेट और खैबर पास रेगुलेटर अब खोल दिए गए हैं, जिससे दोनों नालों का पानी यमुना की ओर मोड़ा जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से निचले इलाकों में जमा पानी निकल सकेगा और जलभराव की स्थिति में सुधार होगा. बाढ़ नियंत्रण विभाग हालात पर लगातार नजर रखे हुए है. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में प्रभावित क्षेत्रों में हालात और सामान्य होंगे.
September 5, 2025 18:44 IST
Flood Report LIVE: हरियाणा के सीएम सैनी बोले- बाढ़ से फसलें तबाह, मुआवजा पोर्टल शुरू
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य के निचले इलाके बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. कई गांवों और खेतों में पानी भर गया है जिससे भारी नुकसान हुआ है. बड़ी संख्या में फसलें भी तबाह हो गई हैं. सीएम सैनी ने बताया कि सरकार ने किसानों की मदद के लिए विशेष पोर्टल शुरू किया है. किसान यहां अपनी फसल और संपत्ति के नुकसान का ब्यौरा दर्ज कर सकते हैं. सरकार का दावा है कि दर्ज किए गए नुकसान का तुरंत आकलन कर मुआवजा दिया जाएगा. प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए गए हैं.
September 5, 2025 17:59 IST
Delhi Floods LIVE: यमुना जलस्तर घटा, 15 हजार लोग सुरक्षित – सीएम रेखा गुप्ता
यमुना में घटते जलस्तर के साथ राजधानी दिल्ली में हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं. हथिनी कुंड बैराज से पानी का डिस्चार्ज घटकर 58,000 क्यूसेक पर आ गया है. पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर 207.16 मीटर दर्ज हुआ, जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर है. दिल्ली के छह जिले प्रभावित हुए हैं. करीब 15,000 लोग सुरक्षित निकाले गए. पूर्वी दिल्ली में 7,200, उत्तर-पूर्वी में 5,200 और दक्षिण-पूर्वी में 4,200 लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है. प्रशासन ने कुल 35 से ज्यादा शिविर बनाए हैं.
एनडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू कर रही हैं. टेंट, भोजन, दवाइयां और साफ पानी की व्यवस्था की गई है. मवेशियों और पशुओं को भी सुरक्षित निकाला गया. डीएम और बोट क्लब टीम ने अकेले पूर्वी दिल्ली से 5,000 लोगों को बचाया. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार और सभी एजेंसियां मिलकर राहत कार्य कर रही हैं. उन्होंने अपील की कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और धैर्य बनाए रखें. सरकार का लक्ष्य जन-जीवन और संपत्ति की पूरी सुरक्षा है.
September 5, 2025 17:36 IST
Delhi Weather Forecast LIVE: IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली: IMD वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने कहा, ‘हमारे पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की तीव्रता में कमी आएगी… उत्तराखंड में आंधी तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है… अगले 2-3 दिनों के लिए गुजरात और राजस्थान में भारी से अत्याधिक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है… अगले 3 दिनों के दौरान दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है. आज कुछ क्षेत्र में मध्यम बारिश भी हो सकती है…’
September 5, 2025 13:09 IST
IMD Rain LIVE: परवेश वर्मा ने यमुना बाढ़ पर दिल्ली में घबराने की जरूरत नहीं
IMD Rain LIVE: भाजपा नेता और पूर्व सांसद परवेश वर्मा ने 5 सितंबर 2025 को दिल्ली में यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ की स्थिति पर बयान दिया. रिंग रोड पर गौशाला के पास सिविल लाइंस में जलभराव को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह बारिश का पानी है, न कि रिंग रोड पर बाढ़. वर्मा ने दोहराया, ‘यमुना के फ्लडप्लेन में घर बनाओगे, तो पानी भरेगा ही. 2023 में तो सुप्रीम कोर्ट तक पानी पहुंच गया था.’ उन्होंने बताया कि दिल्ली के अधिकारी पंपों के जरिए पानी निकाल रहे हैं. वर्मा ने लोगों से शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, यमुना का जलस्तर 207.31 मीटर है, जो खतरे के निशान (205.33 मीटर) से ऊपर है, लेकिन आज रात तक इसके 207.15 मीटर तक घटने की संभावना है.
September 5, 2025 12:22 IST
Rain LIVE: नोएडा पर भी यमुना के बाढ़ का असर, कई सेक्टर जलमग्न
Rain LIVE: दिल्ली में यमुना का पानी अब नोएडा पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. नोएडा के कई सेक्टर में पानी भर गया है. शुक्रवार की सुबह समाचार एजेंसी एएनआई ने सेक्टर 135 के बाढ़ से डूबे क्षेत्र का वीडियो शेयर किया था. ठीक ऐसा ही नजर नोएडा के सेक्टर 128 के असगरपुर में देखने के लिए मिला, जहां पर नर्सरी फार्म हाउस पानी में गायब हो गए हैं. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हमारे रिपोर्टर भी ट्रैक्टर से पूरे नजारे दिखा रहे हैं.
September 5, 2025 11:27 IST
IMD Rain LIVE: दिल्ली में यमुना का तांडव, घरों में घुसा पानी
IMD Rain LIVE: दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद निगम बोध घाट समेत सभी घाट बाढ़ की पानी में डूब गए है. आसपास के इलाकों में अभी भी गंभीर जलभराव की स्थिति में है. सड़कों पर गाड़ियों का जाम लगा हुआ है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश बॉर्डर इलाका कालिंदी कुंज से लिए एक वीडियो में यमुना नदी का उफान दिख रहा है. यहां यमुना नदी के आसपास के इलाकों में पानी भर गया है. उफनती नदी रिहायशी इलाकों में घुस गई है. इलाके में घुसे पानी को निकालने के लिए मशीनें लगाई गई हैं. एनसीआर के कई हिस्सों में पानी भरा हुआ है. नोएडा सेक्टर 135 से सुबह 10:15 बजे लिए गए ड्रोन दृश्य से साफ दिख रहा है कि पानी कितना अंदर आ चुका है.
September 5, 2025 11:21 IST
IMD Rain LIVE: पाकिस्तान से पंजाब पहुंचा बाढ़ का पानी
IMD Rain LIVE: पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाढ़ का पानी पहुंच गया है. राज्य से सटे सीमा पर कई किलोमीटर लंबी बाड़ बाढ़ की पानी में डूब गई है. दरअसल, ये बाढ़ का पानी पाकिस्तान की तरफ से आया है. बाढ़ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर गया. भारतीय सीमा पर तटबंध को नुकसान पहुंचा. इसका वीडियो सामने आया है.
September 5, 2025 09:59 IST
IMD Rain LIVE: नर्मदा बांध के 23 गेट खोले गए, भरूच-वडोदरा के 27 गांवों में बाढ़ का अलर्ट
IMD Rain LIVE: गुजरात में भारी बारिश के बाद सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर 135.93 मीटर तक पहुंच गया है. इस मौसम में पहली बार 90% क्षमता के करीब है. बांध के अधिकतम जलस्तर 138.68 मीटर होने के कारण, आज इसके 23 गेट 2.5 मीटर तक खोले गए. नर्मदा नदी में अब तक 4,46,451 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जलाशय में 5,30,291 क्यूसेक पानी का इनफ्लो दर्ज किया गया. इससे भरूच, नर्मदा और वडोदरा जिलों के 27 तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन ने इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.
September 5, 2025 09:55 IST
IMD Rain LIVE: यमुना बाढ़ से मजनू का टीला से ISBT तक भयंकर जाम, सड़कों पर पानी का कहर
IMD Rain LIVE: दिल्ली में यमुना नदी के उफान के कारण मजनू का टीला, मोनेस्ट्री मार्केट, कश्मीरी गेट ISBT और रिंग रोड पर भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, पुराने रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर 207.31 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान (205.33 मीटर) से काफी ऊपर है. हथनी कुंड बैराज से 1,08,232 क्यूसेक और ओखला बैराज से 2,44,478 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से यमुना बाजार, गीता कॉलोनी, निगम बोध घाट और सिविल लाइंस में सड़कों पर 2-8 फीट तक पानी भर गया है. मोनेस्ट्री मार्केट के बाहर जलभराव ने वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह ठप कर दिया. दिल्ली पुलिस ने वजीराबाद और ISBT से डायवर्जन लागू किया है. NDRF की टीम काफी मुशतैदी से काम कर रही है. अबतक 14,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.
September 5, 2025 09:24 IST
IMD Rain LIVE: दिल्ली में यमुना का उफान: जलस्तर में कमी की उम्मीद, लेकिन सतर्कता बरकरार
IMD Rain LIVE: आज सुबह 8 बजे केंद्रीय जल आयोग (CWC) के फ्लड कंट्रोल डेली बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर पुराने रेलवे ब्रिज (ORB) पर 207.31 मीटर दर्ज किया गया. जो, खतरे के निशान (205.33 मीटर) और निकासी स्तर (206 मीटर) से काफी ऊपर है. रिकॉर्ड उच्च स्तर (208.66 मीटर, 13 जुलाई 2023) से नीचे है. हथनी कुंड बैराज से 1,08,232 क्यूसेक, वजीराबाद बैराज से 1,74,150 क्यूसेक और ओखला बैराज से 2,44,478 क्यूसेक पानी का बहाव दर्ज किया गया. CWC के पूर्वानुमान (25, 07:10 AM) के मुताबिक, आज रात 8 बजे तक जलस्तर 207.15 मीटर तक पहुंच जाएगा. इसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है. फिर भी, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है, और प्रशासन ने यमुना किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.
September 5, 2025 08:53 IST
IMD Rain LIVE: पंजाब के बाढ़ संकट के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुलाई कैबिनेट बैठक
IMD Rain LIVE: पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ के कारण उत्पन्न गंभीर हालातों के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 5 सितंबर 2025 को शाम 4 बजे अपने आवास पर कैबिनेट बैठक बुलाई है. इस बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की जाएगी. मुख्यमंत्री मान ने पहले ही पंजाब को आपदा प्रभावित घोषित कर केंद्र सरकार से 60,000 करोड़ रुपये की सहायता मांगी है. गौरतलब है कि बाढ़ ने गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर, कपूरथला, फाजिल्का, होशियारपुर और पठानकोट जैसे जिलों में भारी तबाही मचाई है, जिसमें 1,400 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं.
September 5, 2025 08:05 IST
IMD Rain LIVE: आगरा में यमुना नदी के टापू पर फंसे 4 लोगों को पुलिस ने बचाया
IMD Rain LIVE: आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण एक टापू पर चार लोग फंस गए थे. पुलिस ने गुरुवार को सफलतापूर्वक बचाया. सूचना मिलते ही जल चौकी पुलिस अलर्ट मोड त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टीमर की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. सभी चार लोगों को सुरक्षित निकालकर नजदीकी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. पुलिस के अनुसार, भारी बारिश और हथनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ा, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई.
September 5, 2025 07:22 IST
IMD Rain LIVE: बांसवाड़ा, जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट
IMD Rain LIVE: राजस्थान के आपदा प्रबंधन विभाग ने 5 सितंबर 2025 को चेतावनी जारी की कि अगले 24 घंटों में बांसवाड़ा, दौसा, जयपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून ट्रफ और चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. विभाग ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के निर्देश दिए हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे खुले मैदानों, पेड़ों या बिजली के खंभों के पास न रहें और यात्रा के दौरान सावधानी बरतें.
September 5, 2025 06:40 IST
IMD Rain LIVE: राहत! यमुना के जलस्तर में मामूली कमी देखी गई
IMD Rain LIVE: आज सुबह यानी 05 सितंबर 2025 को दिल्ली में यमुना नदी में विभिन्न बैराजों से जल प्रवाह की स्थिति कुछ इस प्रकार थी: सुबह 4:00 बजे, ओखला रोड ब्रिज (ORB) पर जल स्तर 207.36 था, जबकि हथनी कुंड बैराज से 121153 क्यूसेक, वजीराबाद बैराज से 182270 क्यूसेक, और ओखला बैराज से 244478 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. हालांकि, 1 घंटे के बाद यमुना के जलस्तर में मामूली कमी देखने को मिली. सुबह 5:00 बजे ओखला रोड ब्रिज के पास जल स्तर थोड़ा कम होकर 207.35 हो गया. वहीं, इस समय हथनी कुंड बैराज से 117876 क्यूसेक, वजीराबाद बैराज से 179560 क्यूसेक, और ओखला बैराज से 244478 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 05, 2025, 05:37 IST