मोइत्रा, डॉग और एक्‍स...चल रही थी कस्‍टडी पर सुनवाई, जज बोले- खुद सुलटाओ?

1 day ago

Last Updated:September 03, 2025, 21:03 IST

Mahua Moitra Jai Anant Dehadrai Controversy: महुआ मोइत्रा और जय अनंत देहद्राई के बीच डॉग हेनरी की कस्टडी विवाद दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा, जहां फ्रीडम ऑफ स्पीच और गैग ऑर्डर पर बहस जारी है. मामला 22 दिसंबर तक टला.

मोइत्रा, डॉग और एक्‍स...चल रही थी कस्‍टडी पर सुनवाई, जज बोले- खुद सुलटाओ?महुआ मोइत्रा और जय अनंत देहद्राई का डॉग कस्‍टडी को लेकर विवाद है.

नई दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा और उनके पूर्व साथी जय अनंत देहद्राई के बीच पालतू कुत्ते हेनरी की कस्टडी का विवाद अब नया मोड़ ले चुका है. तीन साल से चल रही यह लड़ाई अब “बोलने की आज़ादी” यानी फ्रीडम ऑफ़ स्पीच पर पहुंच गई है. मोइत्रा पेट डॉग हेनरी के लिए ज्‍वाइंट कस्टडी चाहती हैं, जबकि देहद्राई का कहना है कि हेनरी उनका है और उन्होंने उसे 40 दिन की उम्र से पाला है. मार्च 2025 में एक ट्रायल कोर्ट ने दोनों को आदेश दिया कि वे इस मामले को सार्वजनिक रूप से साझा न करें. इसे देहद्राई ने “गैग ऑर्डर” कहा और हाई कोर्ट में चुनौती दी.

दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश मनोज जैन ने सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों से कहा: “क्यों न आप लोग बैठकर इसे सुलझा लें?” कोर्ट ने मोइत्रा से भी जवाब मांगा और मामले को 22 दिसंबर तक के लिए आगे बढ़ा दिया. देहद्राई के वकील संजय घोष ने तर्क दिया कि ट्रायल कोर्ट का आदेश उनके बोलने के अधिकार का उल्लंघन है. उन्होंने कहा, “एक मामूली मामला मेरे खिलाफ दायर है और मैं इसके बारे में नहीं बोल सकता? क्या सांसद होने के कारण कोई सामान्य व्यक्ति अपने केस पर बोल नहीं सकता?”

दिलचस्प बात यह है कि देहद्राई ने सोशल मीडिया पर केवल यह बताया था कि मामला चल रहा है. इसके बावजूद कोर्ट ने तत्काल अंतरिम रोक लगा दी और पोस्ट हटाने के आदेश दिए. दरअसल, साल 2023 में मोइत्रा के कथित कैश-फॉर-क्वेरी घोटाले और लोकसभा से उनके निष्कासन से जुड़ी है. तभी से हेनरी की कस्टडी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ. अब यह देखने वाली बात होगी कि हाईकोर्ट दोनों को बातचीत और समझौते के रास्ते पर ला पाएगी या मामला लंबा खिंच जाएगा.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 03, 2025, 21:01 IST

homenation

मोइत्रा, डॉग और एक्‍स...चल रही थी कस्‍टडी पर सुनवाई, जज बोले- खुद सुलटाओ?

Read Full Article at Source