CM नीतीश के दौरे से पहले हिरासत में प्रिया राज! मधुबनी की सियासत गरम

18 hours ago

Last Updated:July 25, 2025, 21:36 IST

RJD leader Priya Raj: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मधुबनी आगमन से पहले RJD नेत्री प्रिया राज को पुलिस ने हिरासत में लिया. प्रिया ने पानी की समस्या पर प्रदर्शन की योजना बनाई थी.

CM नीतीश के दौरे से पहले हिरासत में प्रिया राज! मधुबनी की सियासत गरमPANNC2398_CM_NITISHKUMAR_PROGRAM__DETAIN_PRIYA_RAJ_MADHUBANI_PRASHANTJHA

प्रशांत झा/मधुबनीः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मधुबनी आगमन से ठीक एक दिन पहले, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की नेत्री प्रिया राज को मधुबनी पुलिस ने एक बार फिर हिरासत में ले लिया है. मनोहरपुर गांव की प्रिया राज की हिरासत की खबर आग की तरह फैल गई, जिसके बाद उनके समर्थक बड़ी संख्या में थाना पहुंचने लगे, जिससे प्रशासन को अतिरिक्त फोर्स तैनात करनी पड़ी.

क्यों हिरासत में ली गईं प्रिया राज?

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कल मधुबनी में एक कार्यक्रम है. प्रिया राज ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से यह जानकारी दी थी कि वह इस कार्यक्रम के दौरान पीने के पानी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के सामने प्रदर्शन करने वाली थीं. इसी सूचना के बाद मधुबनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया. गौरतलब है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री के महिला संवाद कार्यक्रम से एक दिन पूर्व प्रिया राज को हिरासत में लिया गया था.

कौन हैं प्रिया राज, जो बनीं सुर्खियों का हिस्सा?

राजद नेत्री प्रिया राज का नाम कई बार सुर्खियों में आया है, खासकर उनके विरोध प्रदर्शनों के कारण. प्रिया राज तब चर्चा में आईं जब उन्होंने बालिका गृह के संचालक ब्रजेश ठाकुर के मुंह पर कालिख पोत दी थी. यह घटना काफी सुर्खियों में रही थी. पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले को घंटों रोककर भी प्रिया राज ने अपनी पहचान बनाई थी.

हरलाखी सीट से बन सकतीं है उम्मीदवार

जानकारी के अनुसार, प्रिया राज 2025 के आगामी विधानसभा चुनाव में हरलाखी सीट से राजद की उम्मीदवारी को लेकर भी तैयारी कर रही हैं. उनके पोस्टर-बैनर क्षेत्र में जगह-जगह लगे हुए हैं. प्रिया राज के समर्थक उनकी बढ़ती राजनीतिक सक्रियता को देखते हुए इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं. उनकी हिरासत के बाद मधुबनी की राजनीति में एक बार फिर गरमाहट आ गई है.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...

और पढ़ें

Location :

Madhubani,Bihar

homebihar

CM नीतीश के दौरे से पहले हिरासत में प्रिया राज! मधुबनी की सियासत गरम

Read Full Article at Source