करिश्‍मे जैसा था इनका कारनामा, कारगिल में दिखाया ऐसा युद्ध कौशल, मिला खास तगमा

13 hours ago

Last Updated:July 26, 2025, 02:31 IST

Kargil Ki Kahani: कारगिल के युद्ध में भारतीय सेना के 63 ऐसे जांबाज थे, जिन्‍हें परमवीर, महावीर और वीर चक्र से अलंकृत किया गया था. जानें किस यूनिट के किस जांबाज को मिला यह सम्‍मान…

करिश्‍मे जैसा था इनका कारनामा, कारगिल में दिखाया ऐसा युद्ध कौशल, मिला खास तगमा

हाइलाइट्स

कारगिल युद्ध में 63 शूरवीरों को विभिन्‍न चक्रों से अलंकृत किया गया था.कारगिल युद्ध में वीरता के लिए 4 जांबाजों को परमवीर चक्र से किया गया था अलंकृत .भारतीय वायु सेना के दो जांबाजों को भी वीर चक्र से किया गया था अलंकृत.

Kahni Ki Kargil: कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की जीत किसी चमत्कार से कम नहीं थी। इस युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने असंभव को संभव कर दिखाया। उन्होंने ऐसी वीरता की मिसाल कायम की, जो पहले कभी न देखी गई, न सुनी गई। हर सैनिक ने अद्भुत युद्ध कौशल दिखाया, लेकिन कुछ ऐसे थे, जिनकी बहादुरी की कहानियां आज भी सुनकर आश्चर्य होता है कि यह कैसे हो सकता है।

आज आपको 63 ऐसे भारतीय सैनिकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपने जीवन की परवाह किए बिना अदम्य साहस और युद्ध कौशल का परिचय दिया। इन वीरों ने न केवल दुश्मन को हराया, बल्कि अपनी वीरता से इतिहास रच दिया। इन 63 सैनिकों को युद्ध के बाद परमवीर चक्र, महावीर चक्र और वीर चक्र जैसे सम्मानों से नवाजा गया। ये सभी भारतीय सेना की विभिन्न यूनिट्स से थे, जिन्होंने अपने शौर्य से देश का नाम रोशन किया।

परमवीर चक्र से अलंकृत होने वाले जांबाज

क्रम संख्‍या अलंकृत जांबाजयूनिट
1.कैप्टन विक्रम बत्रा13वीं जम्‍मू और कश्‍मीर राइफल्समरणोपरांत
2.राइफलमैन संजय कुमार 13वीं जम्‍मू और कश्‍मीर राइफल्स
3.ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव18वीं ग्रेनेडियर
4.लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे1/11 गोरखा राइफल्समरणोपरांत

महावीर चक्र से अलंकृत होने वाले जांबाज

क्रम संख्‍याअलंकृत जांबाजयूनिट
1.मेजर विवेक गुप्ता2राजपूताना राइफल्समरणोपरांत
2.मेजर पद्मपानी आचार्य2राजपूताना राइफल्समरणोपरांत
3.कैप्टन नेइकझुको केंगुरुसी2राजपूताना राइफल्समरणोपरांत
4.नायक दिगेंद्र कुमार2राजपूताना राइफल्स
5.मेजर राजेश सिंह अधिकारी18वीं ग्रेनेडियरमरणोपरांत
6.लेफ्टिनेंट बलवान सिंह18वीं ग्रेनेडियर
7.लेफ्टिनेंट के क्लिफोर्ड नोंग्रम18वीं ग्रेनेडियरमरणोपरांत
8.मेजर सोनान वांगचुकलद्दाख स्काउट्स

वीर चक्र से अलंकृत होने वाले जांबाज

क्रम संख्‍या अलंकृत जांबाजयूनिट
1लेफ्टिनेंट कर्नल योगेश कुमार जोशी13 जम्‍मू और कश्‍मीर राइफल्स
2मेजर एस विजय भास्कर13 जम्‍मू और कश्‍मीर राइफल्स
3मेजर विकास वोहरा13 जम्‍मू और कश्‍मीर राइफल्स
4कैप्टन संजीव सिंह13 जम्‍मू और कश्‍मीर राइफल्स
5सूबेदार रघुनाथ सिंह13 जम्‍मू और कश्‍मीर राइफल्स
6नायक देव प्रसाद13 जम्‍मू और कश्‍मीर राइफल्स
7राइफलमैन श्याम सिंह13 जम्‍मू और कश्‍मीर राइफल्स
8राइफलमैन मेहर सिंह13 जम्‍मू और कश्‍मीर राइफल्स
9कर्नल एम बी रविंद्रनाथ2 राजपूताना राइफल्स
10मेजर मोहित सक्सेना2 राजपूताना राइफल्स
11कैप्टन विजयंत थापर2 राजपूताना राइफल्समरणोपरांत
12सूबेदार भावर लाल2 राजपूताना राइफल्समरणोपरांत
13हवलदार सुल्तान सिंह नारवरिया2 राजपूताना राइफल्समरणोपरांत
14राइफलमैन जय राम सिंह2 राजपूताना राइफल्स
15कैप्टन सचिन अन्नारा निंबालकर18 ग्रेनेडियर
16सूबेदार रणधीर सिंह18 ग्रेनेडियरमरणोपरांत
17नायब सूबेदार दान लाल18 ग्रेनेडियरमरणोपरांत
18हवलदार राम कुमार18 ग्रेनेडियरमरणोपरांत
19कैप्टन अमोल कलिया18 ग्रेनेडियरमरणोपरांत
20सूबेदार बहादुर सिंह18 ग्रेनेडियरमरणोपरांत
21लांसनायक घोस मोहम्मद खान18 ग्रेनेडियरमरणोपरांत
22हवलदार तस्‍वांग रिग्जिन18 ग्रेनेडियरमरणोपरांत
23सिपाही दोरजय18 ग्रेनेडियर
24मेजर राजेश शाह18 गढ़वाल राइफल्स
25कैप्टन सुमित रॉय18 गढ़वाल राइफल्समरणोपरांत
26कैप्टन एम वी सूरज18 गढ़वाल राइफल्स
27नायक कश्मीर सिंह18 गढ़वाल राइफल्समरणोपरांत
28राइफलमैन अनुसूया प्रसाद18 गढ़वाल राइफल्समरणोपरांत
29राइफलमैन कुलदीप सिंह18 गढ़वाल राइफल्समरणोपरांत
30कर्नल उमेश सिंह बावा वीर चक्र17 जाट रेजिमेंट
31मेजर दीपक रामपाल17 जाट रेजिमेंट
32हवलदार कुमार सिंह17 जाट रेजिमेंटमरणोपरांत
33कैप्टन जैरी प्रेम राजआर्टिलरी रेजिमेंट
34ग्रेनेडियर एस गोपाला पिल्लईआर्टिलरी रेजिमेंटमरणोपरांत
35मेजर एएस कसानाआर्टिलरी रेजिमेंट
36सूबेदार चेरिंगलद्दाख स्काउट्स
37सूबेदार लोबज़ांग छोटकलद्दाख स्काउट्समरणोपरांत
38कर्नल ललित राय1/11 गोरखा राइफल्स
39मेजर एम सरवनबिहार रेजिमेंटमरणोपरांत
40नायक गणेश प्रसाद यादवबिहार रेजिमेंटमरणोपरांत
41कैप्टन हनीफुद्दीन11 राजपूताना राइफल्समरणोपरांत
42नायब सूबेदार मंजीज सिंह11 राजपूताना राइफल्समरणोपरांत
43कैप्टन श्यामल सिन्हा27 राजपूत रेजिमेंट
44हवलदार जोगिंदर सिंह कुमाऊं27 राजपूत रेजिमेंट
45लांसनायक खुसीमान गुरुंगपहली नागा रेजिमेंट
46सिपाही के अशूलीपहली नागा रेजिमेंटमरणोपरांत
47कैप्टन जिंटू गोगोई17 वीं गढ़वाल राइफल्समरणोपरांत
48सिपाही सतपाल सिंह8 वीं जाट रेजिमेंट
49हवलदार सिस राम गिल8 वीं जाट रेजिमेंटमरणोपरांत
50विंग कमांडर अनिल कुमार सिन्हाभारतीय वायु सेना
51स्‍क्‍वार्डन लीडर अजय अहुजाभारतीय वायु सेना

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...

और पढ़ें

homenation

करिश्‍मे जैसा था इनका कारनामा, कारगिल में दिखाया ऐसा युद्ध कौशल, मिला खास तगमा

Read Full Article at Source