वोटर लिस्ट पर जवाब मांग रही थीं प्रियंका, EC ने फैक्ट चेक कर बंद कर दी बोलती

17 hours ago

Last Updated:July 25, 2025, 23:04 IST

वोटर लिस्ट पर जवाब मांग रही थीं प्रियंका, EC ने फैक्ट चेक कर बंद कर दी बोलतीप्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट को लेकर निशाना साधा था. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने भारत के चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हम आयोग से मतदाता सूची की मांग कर रहे हैं, उन्हें यह उपलब्ध करानी चाहिए. वहीं, निर्वाचन आयोग ने फैक्ट चेक के जरिए प्रियंका गांधी के बयान को गलत बताया है. कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट के एक्सेस और वोटर लिस्ट देने से जुड़ा बयान दिया था.

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ईसीआई) ने कांग्रेस द्वारा ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए प्रियंका गांधी के बयान को गलत बताया. उन्होंने कहा कि इस पोस्ट में किया गया दावा गलत है. ईसीआई ने जवाब देते हुए कहा, “शुद्ध मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है. चुनाव आयोग हर चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों की पूर्ण भागीदारी के साथ मतदाता सूची तैयार करता है. जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) कांग्रेस सहित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची दो बार साझा करते हैं, पहली मसौदा सूची आपत्तियां आमंत्रित करने के लिए और दूसरी अंतिम सूची ईआरओएस द्वारा आपत्तियों पर निर्णय लेने के बाद.”

❌ इस सोशल मीडिया पोस्ट में किया गया दावा गलत है

✅विस्तृत जानकारी नीचे दी गई तस्वीर में पढ़ें 👇

— Election Commission of India (@ECISVEEP) July 25, 2025

चुनाव आयोग ने जवाब में कहा कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 की धारा 24 के अनुसार, जिला निर्वाचन अधिकारी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास अपील दायर की जा सकती है. इसके अलावा नामांकन की अंतिम तिथि के बाद मतदाता सूची फिर से उम्मीदवारों के साथ साझा की जाती है. हर बूथ की मतदाता सूची तैयार करने में सभी राजनीतिक दलों की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, उनके जिला अध्यक्षों को प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए अपने बूथ स्तरीय एजेंट नियुक्त करने का भी अधिकार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा पहले भी इसी तरह का मुद्दा उठाया गया था. महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) द्वारा 24 जून 2025 को मतदाता सूची कांग्रेस को सौंपे जाने की तिथियां पहले ही पोस्ट कर दी गई थीं.

बता दें, कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रियंका गांधी का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग को लेकर कहा कि उन्हें आरोपों का जवाब देना चाहिए. उन्हें हमें वोटिंग लिस्ट उपलब्ध करानी चाहिए, जिसकी हम मांग कर रहे हैं. लोकतंत्र में पारदर्शिता होनी चाहिए. सभी राजनीतिक दलों को यह जानकारी मिलनी चाहिए. यह जानकारी क्यों नहीं दी जा रही है?

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

वोटर लिस्ट पर जवाब मांग रही थीं प्रियंका, EC ने फैक्ट चेक कर बंद कर दी बोलती

Read Full Article at Source