उपराष्‍ट्रपत‍ि के ल‍िए चुनाव हुआ तो कौन मारेगा बाजी? क्‍या NDA के पास है ताकत

1 day ago

Last Updated:July 24, 2025, 20:41 IST

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्‍तीफे के बाद नया उपराष्‍ट्रपति चुनने की तैयारी शुरू हो चुकी है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि क्‍या एनडीए आसानी से अपना उम्‍मीदवार जिता पाएगा? आंकड़े बताते हैं कि एनडीए इस समय स्‍...और पढ़ें

उपराष्‍ट्रपत‍ि के ल‍िए चुनाव हुआ तो कौन मारेगा बाजी? क्‍या NDA के पास है ताकतलोकसभा और राज्‍यसभा के सदस्‍य मिलकर चुनते हैं उपराष्‍ट्रपत‍ि.

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है. चुनाव आयोग ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल क‍ि क्‍या इस बार भी एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिल जाएगा और वह अपना कैंड‍िडेट ज‍िता ले जाएंगे. या फ‍िर विपक्षी दलों की मदद लेनी ही पड़ेगी. लोकसभा में तो सरकार के पास पर्याप्‍त नंबर हैं, लेकिन राज्‍यसभा का गण‍ित क्‍या कहता है?

सबसे पहले जान‍िए उपराष्ट्रपति का चुनाव होता कैसे है? उपराष्‍ट्रपत‍ि का चुनाव इलेक्‍टोरल कॉलेज से होता है. लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य इसमें मतदान करते हैं. खास बात, नामिनेटेड मेंबर भी इसमें वोट देते सकते हैं. इस चुनाव में विधानसभाओं की कोई भूमिका नहीं होती. मतदान सीक्रेट बैलेट से होता है और इसमें सिंगल ट्रांसफरेबल वोट (STV) सिस्‍टम अपनाया जाता है. उम्मीदवार के जीतने के लिए बहुमत (50%+1) ही पर्याप्‍त होता है.

अब गण‍ित क्‍या कहता है?
लोकसभा: 542 (543 में से 1 सीट खाली)
राज्यसभा: 240 (245 में से 5 सीट खाली, जिनमें 4 जम्मू-कश्मीर की हैं)
कुल वोटर = 782
बहुमत की जरूरत: 392 वोट

NDA को क‍ितना समर्थन
लोकसभा: 293 सदस्य NDA के समर्थन में
राज्यसभा: 129 सदस्य (भाजपा+सहयोगी+4 नॉमिनेडेट) लेकिन कई दलों का साथ मिलना तय.
कुल NDA समर्थन = 457
साफ बात, यह आंकड़ा बहुमत से 65 अधिक है, जो एनडीए को निर्णायक बढ़त देता है. यानी एनडीए आसानी से अपने कैंड‍िडेट ज‍िता सकता है.

नामित सांसद क्यों अहम हैं?
राज्यसभा में कुल 12 नामित सदस्य होते हैं, जिन्हें राष्ट्रपति ल‍िट्रेचर, साइंस, आर्ट और सोशल सर्विस के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों में से चुनते हैं. इन सदस्यों को भी उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट देने का अधिकार होता है. हाल ही में चार नए नामित सदस्य राज्यसभा में शामिल किए गए हैं, जिनके NDA समर्थक होने की संभावना मानी जा रही है.

विपक्ष कहां खड़ा है?
विपक्षी INDIA अलायंस को लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर लगभग 325 के आसपास वोट मिलने की संभावना है, जो बहुमत से काफी पीछे है. कुछ दल जैसे BSP, YSRCP और BJD का रुख अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन पिछली बार इनका झुकाव NDA की ओर रहा था.

आगे क्या होगा?
नामांकन प्रक्रिया और चुनाव की तारीख की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा जल्द की जाएगी. बीजेपी के पार्लियामेंटरी बोर्ड की बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार शुरू हो चुका है. उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा के बाद उम्मीदवार का नाम तय किया जाएगा.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homenation

उपराष्‍ट्रपत‍ि के ल‍िए चुनाव हुआ तो कौन मारेगा बाजी? क्‍या NDA के पास है ताकत

Read Full Article at Source