गुजरात में केजरीवाल की हुंकार: अबकी बार ‘बाय-बाय भाजपा’, हिसाब का वक्त: मान

1 day ago

Last Updated:July 24, 2025, 21:06 IST

Gujarat News: गुजरात में AAP की बड़ी रैली में केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोला और कहा, अबकी बार जनता कहेगी- ‘बाय-बाय भाजपा’. भगवंत मान बोले- 30 साल का हिसाब अब 30 मिनट में लिया जाएगा.

 मानकेजरीवाल और भगवंत मान ने गुजरात की रैली में भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. (फोटो X/AAP)

हाइलाइट्स

केजरीवाल बोले- भाजपा विधायक 5 साल में बनाता है 10 महल.भगवंत मान ने कहा- अब झाड़ू बनेगा गुजरात में हथियार.AAP देगी पंचायत चुनाव में आम लोगों को टिकट.

Gujarat News: गुजरात की सियासत में गुरुवार को जबरदस्त हलचल हुई जब आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डेडियापाड़ा विधानसभा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा की वजह बनी AAP विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी. जिसे लेकर पार्टी ने भाजपा पर खुलकर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा, “अब गुजरात में भाजपा की विदाई तय है, इस बार जनता खुद कहेगी- बाय-बाय भाजपा.”

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने आदिवासी नेता चैतर वसावा को इसलिए जेल में डाला क्योंकि उन्होंने स्कूल, अस्पताल, सड़कों और मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया. उन्होंने कहा, “भाजपा का छोटा नेता विधायक बनते समय साइकिल चलाता है और पांच साल में 10 महल खड़ा कर लेता है.” केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि मनरेगा में 2500 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ और जब चैतर वसावा ने इसके सबूत दिए, तो पुलिस ने CCTV फुटेज तक गायब कर दी.

चैतर वसावा ने उनके भ्रष्टाचार की पोल क्या खोली – डर के मारे उन्हें जेल भेज दिया। लेकिन अब जनता चुप नहीं बैठेगी।

देडियापाड़ा की जनसभा में आज हज़ारों लोग, तेज़ बारिश में भी डटे रहे।
ये साफ़ संकेत है – ये लड़ाई अब रुकेगी नहीं, अब पूरा आदिवासी समाज जाग गया है। pic.twitter.com/m6LHbuj4fH

AAP की हुंकार: पंचायत चुनाव में आम जनता को मिलेगा टिकट
केजरीवाल ने ऐलान किया कि आगामी पंचायत और स्थानीय चुनावों में आम आदमी पार्टी युवाओं और आम नागरिकों को टिकट देगी. “अब केवल नेता नहीं, जनता खुद आगे आएगी और गांव की जिम्मेदारी संभालेगी,” उन्होंने कहा. उन्होंने यह भी जोड़ा कि भाजपा और कांग्रेस मिलकर गुजरात में सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं – “कांग्रेस भाजपा को हराना ही नहीं चाहती, वे तो बस साथ में लूट कर रहे हैं.”

भाजपा-कांग्रेस की मिलीभगत से आदिवासियों और किसानों का शोषण – भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जल, जंगल और जमीन पर सबसे पहला हक आदिवासियों का है, लेकिन भाजपा सब बेच रही है. उन्होंने कहा, “जब आदिवासी जागता है तो कोई तूफान उसे रोक नहीं सकता.” मान ने चैतर वसावा को “बब्बर शेर” बताते हुए कहा कि सीसीटीवी डिलीट कर, झूठे केस बनाकर भाजपा AAP नेताओं को डराना चाहती है, लेकिन “हमारे कागज खत्म हो सकते हैं, लोग नहीं.”

30 साल का हिसाब अब 30 मिनट में लेगी जनता: AAP का दावा
जनसभा में भगवंत मान ने भाजपा की 30 साल की सत्ता को “खत्म होती कहानी” बताया. उन्होंने कहा, “जनता जब जागती है तो 30 साल का हिसाब 30 मिनट में ले लेती है.” उन्होंने पंजाब मॉडल का जिक्र करते हुए बताया कि 3 साल में बिना सिफारिश 55,000 नौकरियां दी गईं, जबकि गुजरात में हर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होता है. उन्होंने आगे कहा, “अब समय आ गया है कि गुजरात की जनता भी अपने हक के लिए आवाज उठाए.”

गुजरात की नई लड़ाई: ‘अब झाड़ू बनेगा हथियार’
जनसभा में दोनों नेताओं ने एक सुर में कहा कि गुजरात की जनता को अब अलग-अलग लड़ाइयों को छोड़ एकजुट होकर भाजपा-कांग्रेस को हराना होगा. केजरीवाल ने कहा, “अब गुजरात में तीसरा विकल्प है- झाड़ू. ये वही झाड़ू है जो भ्रष्टाचार की गंदगी साफ करेगा.”

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

homenation

गुजरात में केजरीवाल की हुंकार: अबकी बार ‘बाय-बाय भाजपा’, हिसाब का वक्त: मान

Read Full Article at Source