प्‍लेन में गूंजी किलकारी, लेबर प्‍लेन के बाद कैबिन क्रू ने हवा में कराई डिलवरी

1 day ago

Last Updated:July 24, 2025, 21:03 IST

Baby Delivery in Plane: एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की फ्लाइट में थाइलैंड की महिला ने बच्‍चे को जन्‍म दिया. 35,000 फीट की ऊंचाई पर महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद पायलट और कैबिन क्रू ने समझदारी का परिचय देत...और पढ़ें

प्‍लेन में गूंजी किलकारी, लेबर प्‍लेन के बाद कैबिन क्रू ने हवा में कराई डिलवरीकैबिन क्रू ने शानदार तालमेल दिखाया.

हाइलाइट्स

थाईलैंड की महिला को प्‍लेन में अचानक प्रसव पीड़ा हुई.पायलट-कैबिन क्रू ने हवा में महिला की डिलीवरी का इंतजाम किया.महिला ने 35,000 फीट की ऊंचाई पर बच्‍चे को जन्‍म दिया.

नई दिल्‍ली: मस्कट से मुंबई आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में एक ऐसी घटना घटी, जिसने सभी के दिलों को छू लिया. आसमान में 35,000 फीट की ऊंचाई पर जहां बादल और हवाएं गवाह बने, एक थाई नागरिक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. यह पल न केवल उस मां के लिए कभी ना भूलने वाले थे बल्कि विमान में मौजूद हर यात्री और क्रू के लिए भी एक अनमोल स्मृति बन गया. जब महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो केबिन क्रू ने बिना समय गंवाए स्थिति को संभाला. ट्रेन्‍ड क्रू और एक यात्री नर्स की मदद से प्रसव प्रक्रिया को सुरक्षित और संवेदनशील ढंग से अंजाम दिया. क्रू की तत्परता और मानवीयता ने उस अनजान माहौल में मां को घर जैसा सुकून दिया.

लैंड होती ही अस्‍पताल पहुंची महिला
कैबिन क्रू की हर हरकत में धैर्य, समझदारी और पेशेवराना अंदाज झलक रहा था. यह उनके प्रशिक्षण और मानवता के प्रति समर्पण का जीता-जागता सबूत था. पायलट्स ने भी स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और मुंबई में प्राथमिक लैंडिंग की अनुमति ली. जैसे ही विमान ने मुंबई हवाई अड्डे को छुआ, वहां पहले से तैयार मेडिकल टीम और एंबुलेंस ने मां और नवजात का स्वागत किया. दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी देखभाल शुरू हुई. इस दौरान एक महिला एयरलाइन स्टाफ सदस्य उनके साथ रही, जो एयरलाइन की संवेदनशीलता को दर्शाता है.

बेहतर तालमेल से जच्‍चा-बच्‍चा सुरक्षित
यह पूरी घटना कॉकपिट, केबिन क्रू, ग्राउंड स्टाफ और मेडिकल टीम के बीच शानदार तालमेल का नमूना थी. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने न केवल अपनी कुशलता दिखाई बल्कि मानवीय करुणा का परिचय भी दिया. एयरलाइन अब थाई वाणिज्य दूतावास के संपर्क में है ताकि मां और बच्चे की अपने देश वापसी सुगम हो सके. यह घटना हमें याद दिलाती है कि मानवता और कर्तव्य का संयोजन कितना चमत्कारी हो सकता है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

Location :

Mumbai,Maharashtra

homenation

प्‍लेन में गूंजी किलकारी, लेबर प्‍लेन के बाद कैबिन क्रू ने हवा में कराई डिलवरी

Read Full Article at Source