DNA: दुनिया का वो विरला देश, जहां एक ही रात में 30% बढ़ गई है GDP; US-चीन खड़े हैं दंग, आखिर कैसे किया ये कमाल

1 day ago

How did Nigeria GDP Suddenly Increase: मोसाद ने जिस तरह ईरानी सेना के जनरलों को टारगेट किया, उसने ईरान को पूरी तरह चौंका दिया था. आपके लिए ऐसी ही एक और चौंकाने वाली खबर है लेकिन ये खबर अलग तरह की है. क्या आपको पता है कि दुनिया के एक देश की जीडीपी रातों रात 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है. ये देश कौन सा है और जीडीपी बढ़ाने का ये फॉर्मूला क्या है. ये अब आपको समझना चाहिए. 

किस देश में रातोंरात 30 फीसदी बढ़ गई GDP?

जीडीपी में 30 प्रतिशत का जादू करने वाला ये देश है नाइजीरिया. जिसने हाल ही में अपनी जीडीपी को दोबारा कैलकुलेट किया और इस नई कैलकुलेशन से जीडीपी में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. जीडीपी के इन नए आंकड़ों के सामने आने के बाद अफ्रीका में नाइजीरिया चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.

नाइजीरिया में अचानक कैसे आया ये बदलाव?

जीडीपी में इस भारी भरकम उछाल के बाद उम्मीद की जा रही है कि नाइजीरिया की करेंसी भी डॉलर के मुकाबले मजबूत होगी. नाइजीरिया में जीडीपी का ये बदलाव राहत की खबर लेकर आया है. लेकिन कई लोग ये सोच रहे हैं कि आखिर नाइजीरिया ने ऐसा क्या किया. जिससे उसकी जीडीपी 30 प्रतिशत तक बढ़ गई. अब हम आपको इस सवाल का जवाब देने वाले हैं. आपको भी ये जानकारी गौर से समझनी चाहिए.

दरअसल जीडीपी को कैलकुलेट करने के लिए हर देश एक BASE YEAR का इस्तेमाल करता है. BASE YEAR उस वर्ष को कहते हैं. जिससे वर्तमान मानदंडों की तुलना कर GDP की गणना की जाती है. आप इसको कुछ इस तरह समझ सकते हैं.

इस ट्रिक से नाइजीरिया ने किया खेल

मान लीजिए वर्ष 2010 में टमाटर के दाम 5 रुपए किलो थे और वर्ष 2020 में ये 20 रुपए किलो हो गए. इस हिसाब से जीडीपी में टमाटर की महंगाई  4 गुना बढ़ गई. लेकिन अगर BASE YEAR को 2010 की जगह 2015 कर दिया जाए और वर्ष 2015 में टमाटर के दाम 8 रुपए किलो थे तो इस लिहाज से वर्ष 2020 में टमाटर की महंगाई दर सिर्फ ढाई गुना बढ़ेगी. 

नुकसान वाले वर्षों को रिकार्ड से हटा दिया

कुछ ऐसा ही नाईजीरिया ने भी किया. नाइजीरिया ने जीडीपी कैलकुलेशन का BASE YEAR वर्ष 2010 की जगह वर्ष 2019 कर दिया. जिसकी वजह से गणना से वो साल हट गए जब अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ था और नई गणना में नाइजीरिया की जीडीपी के आंकड़ों ने फायदा दिखाया. जिससे 30 प्रतिशत की वृद्धि सामने आ गई.

Read Full Article at Source