बीजेपी अहंकार-भ्रष्टाचार में डूबी, कांग्रेस 'शादी का घोड़ा', केजरीवाल का हमला

7 hours ago

Last Updated:July 23, 2025, 19:25 IST

गुजरात के मोडास में किसानों-पशुपालकों के समर्थन में आयोजित महापंचायत में 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगंवत मान शामिल हुए.

बीजेपी अहंकार-भ्रष्टाचार में डूबी, कांग्रेस 'शादी का घोड़ा', केजरीवाल का हमलागुजरात में भाजपा का अहंकार-भ्रष्टाचार चरम पर, जनता का गुस्सा ही अहंकारी सत्ता का अंत करेगा: केजरीवाल

नई दिल्ली: गुजरात के मोडासा में किसानों और पशुपालकों के समर्थन में आयोजित महापंचायत में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरकत की. इस मौके पर दोनों नेताओं ने राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया.

भाजपा पर सत्ता के घमंड और गरीब विरोधी नीतियों का आरोप

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में भाजपा सरकार पूरी तरह अहंकार और भ्रष्टाचार में डूबी है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी को ठेके दिलाने विदेश जाते हैं, लेकिन गुजरात के किसानों को बोनस मांगने पर लाठियों से पीटा जाता है. साबर डेयरी के प्रदर्शन में लाठीचार्ज और अशोक चौधरी की मौत को उन्होंने सरकार की क्रूरता का प्रतीक बताया.

किसान बोनस का मुद्दा और सरकार की ‘झूठी घोषणाएं’

केजरीवाल ने बताया कि हर साल जून में किसानों को बोनस मिलता था, लेकिन इस बार नहीं मिला. 2024-25 में केवल 9.5% लाभांश घोषित किया गया, जबकि पिछले वर्षों में यह 16-18% तक रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों का पैसा भाजपा नेताओं की रैलियों और ऐशोआराम में खर्च हो रहा है.

जब 18 जुलाई को AAP ने महापंचायत का ऐलान किया, तो उसी शाम सरकार ने 17.5% बोनस देने की घोषणा कर दी, जिसे केजरीवाल ने “झूठा एलान” करार दिया और कहा कि अब तक पैसा किसानों के खातों में नहीं गया है.

सहकारी क्षेत्र में भ्रष्टाचार और भाजपा का कब्जा

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने पूरे सहकारी क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है और फैट मापने वाली मशीनों में गड़बड़ी कर अरबों रुपये की चोरी कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार अमीरों के लिए है और गरीब किसानों को केवल लाठी और आंसू गैस मिलती है.

“यह लड़ाई सिर्फ दूध की नहीं, न्याय और सम्मान की है”

केजरीवाल ने किसानों से कहा कि यह आंदोलन सिर्फ दूध या बोनस की बात नहीं है, बल्कि यह न्याय और आत्म-सम्मान की लड़ाई है. उन्होंने पंजाब मॉडल की चर्चा की, जहां किसानों को मुफ्त बिजली, सिंचाई की सुविधा और सीधे समर्थन मिल रहा है.

अशोक चौधरी के परिवार को मुआवजा देने की मांग

केजरीवाल ने मृतक पशुपालक अशोक चौधरी के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की और कहा कि अब सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.

कांग्रेस पर भी साधा निशाना, ‘शादी के घोड़े’ और ‘रेस के घोड़े’ की तुलना

केजरीवाल ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस “शादी के घोड़े” जैसी है, जबकि आम आदमी पार्टी “रेस के घोड़े” हैं. उन्होंने कहा कि अब गुजरात में AAP एक मजबूत विकल्प बन गई है और कांग्रेस व भाजपा दोनों जनता को गुमराह कर रहे हैं.

भगवंत मान का हमला: “एफआईआर से नहीं डरते”

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकार किसानों पर गोलियां चलवा रही है, फिर एफआईआर दर्ज कर उन्हें डराने की कोशिश करती है. उन्होंने कहा, “तुम्हारे कागज खत्म हो जाएंगे, लेकिन हमारे लोग खत्म नहीं होंगे.”

भाजपा का ‘गुजरात मॉडल’ खोखला

भगवंत मान ने गुजरात मॉडल को खोखला बताया और कहा कि वडोदरा से मोडासा तक की सड़कें गड्ढों से भरी हुई हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल चमकदार प्रचार करती है, असल में जमीनी हालात बदतर हैं.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

बीजेपी अहंकार-भ्रष्टाचार में डूबी, कांग्रेस 'शादी का घोड़ा', केजरीवाल का हमला

Read Full Article at Source