Türkiye Earthquake News in Hindi: तुर्की एक बार फिर भूकंप से दहल उठा है. रविवार देर शाम तुर्की के बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी ज़िले में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप इतना भयानक था कि लोग डर की वजह से कांप उठे और जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागने लगे. भूकंप की वजह से कई इमारतों में में दरार आ गई और सड़कें फट गई. तुर्की की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी (AFAD) ने बताया कि देश के मनिसा, इज़मिर, उसाक और बर्सा सहित पड़ोसी प्रांतों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. AFAD के अनुसार, तब से अब तक 3.0 से ज़्यादा तीव्रता वाले कुल सात झटके आ चुके हैं.
प्रभावित इलाकों में शुरु हुआ बचाव कार्य
भूकंप के तुरंत बाद AFAD ने तुर्की आपदा प्रतिक्रिया योजना (TAMP) को सक्रिय कर दिया है. एजेंसी की ओर से भूकंप प्रभावित सभी इलाकों में खोज और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. इसके लिए प्रांतीय निदेशालयों से कर्मियों और वाहनों को प्रभावित इलाकों में भेजा गया है. प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने पर खास जोर है. साथ ही लोगों को जर्जर इमारतों से दूर रहने की चेतावनी जारी की जा रही है.