Fish Farming Tips: मछली पालन में ये गलती न करें, अपनाएं सही तकनीक; कम लागत में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

1 hour ago

X

मछली

मछली पालन में ये गलती न करें, अपनाएं सही तकनीक; मिलेगा ज्यादा मुनाफा

arw img

Fish Farming Tips: कन्नौज जिले में मत्स्य पालन किसानों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. लेकिन शुरुआती गलतियां भारी नुकसान का कारण बन सकती है. मत्स्य विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार तालाब का सही आकार, दिशा और पानी की गहराई बेहद जरूरी है. तालाब कम से कम 0.2 हेक्टेयर का और पूर्व-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. रोहू, कतला और मृगल जैसी मछलियों के लिए 1.5 से 2 मीटर गहराई उपयुक्त मानी जाती है. वहीं, मछली के बच्चों का आकार 4 से 6 इंच होना जरूरी है. मत्स्य अधिकारी अजय सिंह बताते है कि सही तालाब प्रबंधन, संतुलित आहार और नियमित देखभाल से किसान एक साल में अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

Read Full Article at Source