France Protest: नेपाल के बाद अब फ्रांस में 'विद्रोह' भड़का, जगह-जगह पथराव और आगजनी; सड़कों पर उतरी सेनाtrendingNow12916437
;
Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
नेपाल के बाद अब फ्रांस प्रोटेस्ट की आग में झुलस गया है. वहां पर मैक्रों सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं और जगह-जगह पथराव-आगजनी हो रही है. हालात संभालने के लिए राष्ट्रपति मैक्रों ने देशभर में आर्मी के 80 हजार जवान तैनात किए हैं.
France Protest News in Hindi: नेपाल के बाद अब फ्रांस प्रोटेस्ट की आग में झुलस गया है. वहां पर मैक्रों सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं और जगह-जगह पथराव-आगजनी हो रही है. हालात संभालने के लिए राष्ट्रपति मैक्रों ने देशभर में आर्मी के 80 हजार जवान तैनात किए हैं. अब तक 200 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है.