'मैं गुनहगार...' करूर भगदड़ के पीड़ितों से मिलकर क्या बोले TVK चीफ विजय

3 hours ago

Last Updated:October 29, 2025, 09:41 IST

Karur Stampede: TVK के प्रमुख विजय करूर रैली भगदड़ में मारे गए 41 लोगों के परिवारों से मिले. उन्होंने भावुक होकर माफी मांगी और जीवनभर साथ निभाने का वादा किया. साथ हीं, BJP गठबंधन से इनकार किया.

'मैं गुनहगार...' करूर भगदड़ के पीड़ितों से मिलकर क्या बोले TVK चीफ विजयTVK के प्रमुख विजय भगदड़ में मारे गए 41 लोगों के परिवारों से मिले

Chennai News: करूर रैली दुर्घटना के घाव अब भी ताजा हैं और इन्हीं जख्मों पर मरहम लगाने पहुंचे अभिनेता से नेता बने विजय. अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के प्रमुख विजय सोमवार को करूर में पिछले महीने उनकी रैली में मची भगदड़ में मारे गए 41 लोगों के परिवारों से मिले. इस दौरान विजय भावुक हो गए. विजय ने चेन्नई के पास मामल्लापुरम में एक रिसॉर्ट में परिवार के सदस्यों से बातचीत करते हुए इस दुखद घटना के लिए माफी मांगी और करूर तुरंत न आ पाने के लिए खेद व्यक्त किया.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, एक परिवार के सदस्य ने बताया कि विजय ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह करूर आएंगे. सूत्रों के अनुसार, भगदड़ में अपने प्रियजनों को खोने वाले 41 परिवारों में से 37 परिवारों के सदस्य मामल्लापुरम रिसॉर्ट में विजय से मिलने पहुंचे थे. विजय से व्यक्तिगत रूप से मिलने से पहले, सभी को एक भोज हॉल में गोल मेजों के चारों ओर बैठाया गया था.

सालों तक करेंगे देखभाल

बाद में उन्हें विजय के कमरे में व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए ले जाया गया. प्रत्येक परिवार से चार से पांच लोग विजय से मिले. अभिनेता ने कथित तौर पर प्रत्येक परिवार को व्यक्तिगत रूप से सांत्वना दी. मारे गए लोगों के परिवारों का कहना है कि विजय ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह सालों तक उनकी देखभाल करेंगे. एक अन्य सदस्य ने बताया कि विजय ने कहा कि वह हमारे जीवन के साथ यात्रा करेंगे.

विजय ने बैठक के दौरान परिवार के सदस्यों से कहा कि मैं दोषी महसूस कर रहा था क्योंकि मैं आपसे नहीं मिल सका. मैं आगे कुछ सोच नहीं सका. अब जब मैं आपसे मिल चुका हूं, मैं आगे बढ़ सकता हूं. दिवाली से पहले, विजय ने प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को राहत के रूप में 20 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे. इससे पहले, उन्होंने विपत्ति के कुछ दिनों बाद एक वीडियो संदेश में कहा था कि उन्होंने घायल लोगों से मुलाकात नहीं की ताकि स्थिति और अधिक बिगड़ने और तनावपूर्ण होने से बच सके.

BJP गठबंधन से किया इनकार

घटना के बाद विजय का राज्यव्यापी दौरा स्थगित कर दिया गया है. कई लोगों को उम्मीद है कि आज की बैठक पार्टी को विधानसभा चुनावों से पहले धीरे-धीरे पटरी पर ला सकती है.27 सितंबर को करूर में उनकी राजनीतिक रैली में भगदड़ मचने से कम से कम 41 लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए थे. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की CBI जांच का आदेश दिया है, जबकि राज्य पुलिस और सत्तारूढ़ DMK ने विजय की देरी को भगदड़ का कारण बताया.

हालांकि, TVK ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे सत्तारूढ़ DMK की साजिश बताया, जिसे बाद में DMK ने अस्वीकार कर दिया.इस बीच, मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को राज्य में राजनीतिक रैलियों के लिए दस दिनों के भीतर एक SOP तैयार करने का निर्देश दिया है. AIADMK और उसके सहयोगी BJP, दुर्घटना के बाद TVK को DMK के खिलाफ लड़ाई के लिए लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, विजय ने पहले ही BJP के साथ किसी भी गठबंधन से इनकार किया था.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Karur,Tamil Nadu

First Published :

October 29, 2025, 09:41 IST

homenation

'मैं गुनहगार...' करूर भगदड़ के पीड़ितों से मिलकर क्या बोले TVK चीफ विजय

Read Full Article at Source