GK: वो कौन सा इकलौता जीव है, जो अंडे में से बोलने लगता है? क्या जानते हैं नाम?

1 month ago

GK: दुनियाभर में कई ऐसे जीव हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है. हममें से ज्यादातर लोग उनसे जुड़ी कई बातों को नहीं जानते हैं. आज हम आपसे एक ऐसा ही सवाल पूछने जा रहे हैं, जिसका जवाब शायद ही पता होगा.

News18 हिंदीLast Updated :July 31, 2024, 13:00 ISTEditor pictureWritten by
  Niranjan Dubey

01

भारत को युवाओं का देश कहा जाता है. यहां की आबादी में ज्यादातर युवा शामिल हैं. वो युवा जो नौकरी की तैयारी में लगे हुए हैं. इन लोगों के लिए सामान्य ज्ञान की जानकारी होना भी जरूरी है, क्योंकि किसी भी परीक्षा के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है. लेकिन कई ऐसे सामान्य प्रश्न होते हैं, जिनके बारे में हममें से बहुत से लोग नहीं जानते हैं.

02

ऐसा ही एक सवाल आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. अब सोचिए, अगर आपसे यह सवाल पूछा जाए कि दुनिया में ऐसा कौन सा जानवर है, जो अंडे के अंदर से बात कर सकता है या गाना गा सकता है? तो बहुत से लोगों को आश्चर्य होगा. इसका जवाब भी कई लोगों को नहीं पता है. वे सोचने लगेंगे कि क्या वाकई में इस दुनिया में कोई ऐसा जीव है?

03

वैसे बता दें कि इस दुनिया में हर जानवर की अलग-अलग विशेषताएं होती हैं. कुछ जानवर अंडा देते हैं, फिर उसे सेते हैं, ताकि बच्चा बाहर आ सके, जबकि कुछ जानवरों सीधे बच्चा पैदा करते हैं. लेकिन एक तथ्य यह भी है कि एक ऐसा जानवर भी है, जिसके बच्चे अंडे के अंदर से बात करना शुरू कर देते हैं. इसकी खोज गेब्रियल जॉर्जीविच कोहेन ने की थी, जो अब स्विट्जरलैंड में ज्यूरिख विश्वविद्यालय में पीएचडी के छात्र हैं.

04

ऐसे में हम फिर से वहीं सवाल दोहराते हैं कि क्या आप बता सकते हैं कौन सा जानवर, जिसके बच्चे अंडे के अंदर से बात करते हैं? अगर नहीं जानते हैं तो बता दें कि वह जानवर है कछुआ. बताया जाता है कि गेब्रियल जॉर्जीविच कोहेन को एक विशेष माइक के माध्यम से अहसास हुआ कि कछुए के बच्चे अंडे के अंदर रहते हुए भी 'बात' करते हैं. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि कछुए के बच्चे अंडे के अंदर एक तरह का गाना गाते हैं.

05

जैसा कि कोहेन ने पाया, ये जानवर अपनी सांस के माध्यम से संवाद करते हैं. समुद्री कछुए वास्तव में अपने अंडों के भीतर से यह संकेत देने के लिए गाते हैं कि वे एक ही समय में बच्चे पैदा करेंगे. इस रिपोर्ट को बीबीसी ने भी पब्लिश किया था.

06

ऐसा भी कहा जाता है कि यह अंडे सेने के दौरान उन्हें अन्य शिकारियों से बचाने का भी एक तरीका है. इसके अलावा अंडे के अंदर से कछुओं का अपनी मां से संवाद करने का भी एक तरीका है. हालांकि, उस ध्वनि को नंगे कानों से सुनना असंभव है. लेकिन वैज्ञानिकों की इस जानकारी ने सभी को हैरान कर दिया.

Read Full Article at Source