Good News! मध्य प्रदेश में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ जाएंगी MBBS की सीटें

2 days ago

Last Updated:August 11, 2025, 13:25 IST

MP MBBS Seats: मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ने वाली हैं. मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह किसी गुड न्यूज़ से कम नहीं है.

Good News! मध्य प्रदेश में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ जाएंगी MBBS की सीटेंMP MBBS Seats: मध्य प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज खुलने वाले हैं

नई दिल्ली (MP MBBS Seats). मध्य प्रदेश में मेडिकल शिक्षा का ढांचा तेजी से मजबूत हो रहा है. 2025-26 में एमपी नीट एमबीबीएस काउंसलिंग सत्र के दौरान प्रदेश में 200 नई सरकारी एमबीबीएस सीटें जुड़ने की संभावना है. फिलहाल राज्य के 17 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कुल 2,575 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं. अगर नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिलती है तो यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा. इससे प्रदेश के मेडिकल शिक्षा क्षेत्र में स्टूडेंट्स को अधिक अवसर मिलेंगे और डॉक्टर्स की संख्या में भी इजाफा होगा.

निदेशालय चिकित्सा शिक्षा (DME) के आयुक्त तरुण राठी ने जानकारी दी कि मध्य प्रदेश के श्योपुर और सिंगरौली जिलों में दो नए सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का प्रस्ताव मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) को भेजा गया है. हर कॉलेज में 100-100 एमबीबीएस सीटें होंगी. इस हिसाब से राज्य में एमबीबीएस की 200 सीटें बढ़ जाएंगी. मंजूरी मिलने पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या 19 हो जाएगी और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी संस्थानों में पढ़ाई का मौका बढ़ेगा.

मध्य प्रदेश में कितने मेडिकल कॉलेज हैं?

मौजूदा दौर में मध्य प्रदेश में 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं. राज्य सरकार 2026-27 तक सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या 25 तक पहुंचाने की कोशिश में है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 6 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बनाई गई है. इन कॉलेजों से एमबीबीएस की कुल 600 नई सीटें जुड़ेंगी. इससे प्रदेश के मेडिकल स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा के लिए अन्य राज्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. इससे ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के उम्मीदवारों को फायदा मिलेगा.

राज्य में मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा

मध्य प्रदेश सरकार चिकित्सा शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ उठा रही है. इन योजनाओं के तहत राज्य में नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, आधुनिक उपकरणों की खरीद और अस्पतालों के विस्तार के लिए धन उपलब्ध कराया जाता है. श्योपुर और सिंगरौली के प्रस्तावित कॉलेज भी इसी योजना में शामिल हो सकते हैं. इसका उद्देश्य न केवल चिकित्सा शिक्षा के अवसर बढ़ाना है, बल्कि ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में हाई क्वॉलिटी हेल्थ सर्विस सुनिश्चित करना भी है.

पीपीपी मोड पर 4 जिलों में मेडिकल कॉलेज

मध्य प्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल होने जा रहा है, जो नीति आयोग के प्रस्ताव को अपनाकर सरकारी जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में बदलेंगे. यह प्रोजेक्ट पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर लागू होगा. इससे सरकारी और निजी क्षेत्र, दोनों के संसाधनों का लाभ एक साथ मिल सकेगा. फरवरी में भोपाल में आयोजित एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के दौरान इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा हुई थी. इस मॉडल से मेडिकल कॉलेज की स्थापना में आने वाली चुनौतियों को आसानी से दूर किया जा सकेगा.

इन जिलों में बनेंगे कॉलेज

सूत्रों के अनुसार, पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बैतूल, पन्ना, धार और कटनी जिलों के लिए है. इन जिलों में स्थित जिला अस्पतालों को अपग्रेड कर मेडिकल कॉलेज में बदला जाएगा. यहां न केवल एमबीबीएस कोर्स शुरू होगा, बल्कि संबंधित नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स भी उपलब्ध होंगे. फिलहाल इन योजनाओं का औपचारिक उद्घाटन बाकी है, लेकिन अनुमानों के मुताबिक अगले एक साल में ये मेडिकल कॉलेज शुरू हो सकते हैं.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 11, 2025, 13:25 IST

homecareer

Good News! मध्य प्रदेश में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ जाएंगी MBBS की सीटें

Read Full Article at Source