IGI एयरपोर्ट पर बदली थी चाल, बेल्‍ट में छुपाया था बेशकीमती माल, मचा हड़कंप

1 week ago

नई दिल्‍ली. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे वयस्‍ततम हवाई अड्डा है. यहां रोजना दर्जनों की संख्‍या में फ्लाइट्स उड़ान भरने के साथ ही लैंड भी करती हैं. इनमें इंटरनेशनल से लेकर डोमेस्टिक फ्लाइट्स तक शामिल हैं. हजारों की संख्‍या में पैसेंजर आते और जाते हैं, ऐसे में यहां सुरक्षा के भी पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं. IGI एयरपोर्ट पर कई लेयर की सिक्‍योरिटी रहती है, ताकि किसी भी तरह की चूक न हो सके. मुख्‍य तौर पर CISF के जवानों पर IGI एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी रहती है, जिसे वे बखूबी निभाते भी हैं. जरा सा भी शक होने पर पैसेंजर की गहन तलाशी ली जाती है. पिछले दिनों एक ऐसा ही वाकया सामने आया था. छानबीन में सीआईएसएफ के जवानों ने 60,000,000 रुपये का हीरा जब्‍त किया. इससे IGI एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया.

जानकारी के अनुसार, IGI एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों ने दो भारतीयों को संदेह के आधार पड़ पकड़ा. उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 163 ग्राम हीरा बरामद किया गया. बाजा में इसकी कीमत 60 लाख रुपये आंकी गई है. इतनी बड़ी मात्रा में हीरा बरामद होने से सिक्‍योरिटी एजेंसियों के कान भी खड़े हो गए. सीआईएसएफ के जवानों ने हीरा को जब्‍त कर लिया और उसे कस्‍टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों को सौंप दिया. फिलहाल मामले की आगे की जांच चल रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार दोनों आरोपी इसे किस उद्देश्‍य के लिए ले जा रहे थे.

IGI एयरपोर्ट पर घूमता रहता था शख्‍स, CISF जवानों की पड़ी नजर, पूछा तो रह गए सन्‍न, फिर पहुंची दिल्‍ली पुलिस

इस्‍तांबुल जाने वाले थे दोनों आरोपी
दोनों आरोपी IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर पहुंचे थे. उनकी चाल सामान्‍य नहीं होने पर वहां तैनात सीआईएसएफ के जवानों को शक हुआ. सुरक्षाकर्मियों ने एक शख्‍स काबेल्‍ट उतरवाया तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. कमर पर बंधे बेल्‍ट में हीरा छुपाया गया था. इसके बाद उसके साथ चल रहे एक और आरोपी के बैग की तलाशी ली गई तो उससे भी हीरे बरामद किए गए. कुल मिलाकर 163 ग्राम हीरा जब्‍त किया गया. सीआईएसएफ के जवानों ने इसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी. उन दोनों के पास हीरों को ले जाने का वैलिड डॉक्‍यूमेंट नहीं था. सीआईएसएफ के जवानों ने इसके बाद बरामद हीरों को कस्‍टम विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया.

इस्‍तांबुल जाने वाले थे आरोपी
अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपी टर्किश एयरलाइंस की फ्लाइट से इस्‍तांबुल जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही टर्मिनल-3 पर पकड़ लिए गए. यह मामला बुधवार सुबह 6 बजे सामने आई थी. सुरक्षा एजेंसियों ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद दूसरे आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की थी. अधिकारियों ने आगे बताया कि पूछताछ करने पर दोनों संदिग्‍धों ने हीरा ले जाने के पक्ष में ठोस सबूत नहीं दे सके. उनके पास वैलिड डॉक्‍यूमेंट भी नहीं थे. हीरों की बरामदगी बैग और बेल्‍ट से की गई. अब कस्‍टम डिपार्टमेंट मामले में आगे की जांच कर रही है.

Tags: Delhi airport, Delhi news, IGI airport, News

FIRST PUBLISHED :

September 12, 2024, 18:38 IST

Read Full Article at Source