IIT, NIT, IISc में चाहिए एडमिशन तो तुरंत भरें GATE फॉर्म, कल से लगेगी लेट फीस

2 weeks ago

Last Updated:October 06, 2025, 13:47 IST

GATE 2026 Registration: गेट परीक्षा फरवरी 2026 में होगी. आईआईटी, एनआईटी और आईआईएससी जैसे संस्थानों के मास्टर्स प्रोग्राम में एडमिशन के लिए गेट परीक्षा पास करना जरूरी है. गेट के लिए gate2026.iitg.ac.in पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं.

IIT, NIT, IISc में चाहिए एडमिशन तो तुरंत भरें GATE फॉर्म, कल से लगेगी लेट फीसGATE 2026 Registration: गेट परीक्षा फरवरी 2026 में होगी

नई दिल्ली (GATE 2026 Registration). इंजीनियरिंग और साइंस ग्रेजुएट्स हायर एजुकेशन के लिए गेट यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग देते हैं. गेट परीक्षा पास करके आईआईटी, एनआईटी और IISc जैसे टॉप संस्थानों के मास्टर्स और डॉक्टरेट प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. यह परीक्षा कई प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों यानी PSUs में डायरेक्ट भर्ती का आधार भी बनती है. गेट 2026 की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आज, 06 अक्टूबर तक गेट परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

इसके बाद भी 09 अक्टूबर 2026 तक आप गेट परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं, लेकिन तब लेट फीस जमा करनी होगी (GATE 2026 Registration Fees). आज लेट फीस के बिना फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट है. गेट 2026 परीक्षा फॉर्म का डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर उपलब्ध है. इस साल आईआईटी गुवाहाटी गेट परीक्षा का आयोजन करेगा. गेट 2026 परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स इसी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

GATE 2026 Registration Last Date: गेट 2026 रजिस्ट्रेशन टाइमलाइन

गेट 2026 परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, 6 अक्टूबर, है. उम्मीदवार आज रात 12 बजे से पहले अपना आवेदन फॉर्म भरकर निर्धारित शुल्क जमा कर दें.

विलंब शुल्क: 6 अक्टूबर के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए अतिरिक्त विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा. यह शुल्क आमतौर पर सामान्य आवेदन शुल्क से लगभग 50% अधिक होता है.

अंतिम अवसर: लेट फीस के साथ 09 अक्टूबर 2025 तक गेट 2026 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

गेट 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

गेट परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए आप गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:

गेट परीक्षा फॉर्म भरने के लिए GATE 2026 के लिए बनाए गए ऑफिशियल GOAPS (GATE Online Application Processing System) पोर्टल पर विजिट करें. अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके नए उम्मीदवार के रूप में रजिस्ट्रेशन करें. आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा. इन क्रेडेंशियल्स से लॉग इन करें और व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, GATE पेपर का चयन (दो पेपर तक चुन सकते हैं) और परीक्षा केंद्रों का चयन करें. अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक प्रमाण पत्र (जैसे श्रेणी प्रमाण पत्र) स्कैन करके अपलोड करें. ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग) से आवेदन शुल्क का भुगतान करें. शुल्क जमा होने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें.

GATE Exam: गेट 2026 की तैयारी कैसे करें?

गेट 2026 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न चेक कर लेना चाहिए. अब अपनी पूरी एनर्जी गेट 2026 सिलेबस पूरा करने, मॉक टेस्ट देने और पिछले कुछ सालों के प्रश्नपत्रों (PYQs) को हल करने में लगाएं. गेट 2026 परीक्षा में सफल होकर देश के टॉप संस्थानों के मास्टर्स प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. साथ ही पीएसयू में सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

October 06, 2025, 13:47 IST

homecareer

IIT, NIT, IISc में चाहिए एडमिशन तो तुरंत भरें GATE फॉर्म, कल से लगेगी लेट फीस

Read Full Article at Source