Independence Day:सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा' किसने लिखा?

1 week ago

Last Updated:August 14, 2025, 10:40 IST

Independence Day 2025 quiz: कल 15 अगस्त है यानी भारत का स्वतंत्रता दिवस. जब हम आजादी के उन नायकों को याद करते हैं जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी.आइए इस खास मौके पर भारत के गौरवशाली इ...और पढ़ें

सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा' किसने लिखा?Independence Day 2025,GK Quiz on Freedom Fighters, Independence Day Quiz 2025: आजादी से जुडे सवालों के जवाब.

Independence Day 2025 quiz: हर साल 15 अगस्त को भारत का स्वतंत्रता दिवस हमें उस ऐतिहासिक पल की याद दिलाता है जब 1947 में हमारा देश ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ.ये दिन उन लाखों बलिदानों का प्रतीक है,जिन्होंने हमें आजादी का हक दिलाया.इस मौके पर आइए कुछ ऐसे सवालों और उनके जवाबों के जरिए भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों,गीतों और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के बारे में जानते हैं.आपको स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले भारत के गौरवशाली इतिहास और राष्ट्रीय प्रतीकों के बारे में बताते हैं. ये सवाल न सिर्फ जानकारी देते हैं बल्कि देश के लिए गर्व और एकता का भाव जगाते हैं. जैसे कि हमारे राष्ट्रीय प्रतीक का मूलमंत्र क्या है? या फिर सारे जहां से अच्छा जैसा दिल को छूने वाला गीत किसने लिखा?

सवाल 1-क्या आप जानते हैं कि हमारे राष्ट्रीय प्रतीक पर लिखा मूलमंत्र क्या है? तो इसका सही जवाब है ‘सत्यमेव जयते’ यानी सत्य की हमेशा जीत होती है. ये मूलमंत्र मुंडकोपनिषद से लिया गया है और हमारे राष्ट्रीय प्रतीक,अशोक स्तंभ पर अंकित है. ये हमें सिखाता है कि सच्चाई का रास्ता ही हमें आगे ले जाता है.

सवाल 2: हमारे देश का राष्ट्रीय गीत’वंदे मातरम्’किसने लिखा? तो इसका सही जवाब है बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय. जी हां, जो वंदे मातरम् आज हर जुबान पर है उसके र‍चयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय हैं.बंकिमचंद्र ने 1882 में अपने उपन्यास ‘आनंदमठ’ में इस गीत को लिखा जो स्वतंत्रता संग्राम का प्रेरणा स्रोत बना. ये गीत हमारी मातृभूमि के प्रति प्रेम और सम्मान को दर्शाता है.

सवाल 3: राष्ट्रीय ध्वज कब अपनाया गया? यानी हमारा तिरंगा जो गर्व से लहराता है, उसे संविधान सभा ने कब अपनाया? तो इसका जवाब है 22 जुलाई 1947 को. 22 जुलाई 1947 ही वह तारीख है जब हमारा राष्ट्रीय ध्वज अपनाया गया. इसकी डिजाइन पिंगली वेंकय्या ने तैयार किया था. तिरंगे का हर रंग और चक्र हमें एकता, शांति और प्रगति का संदेश देता है.

सवाल 4: अब आप ये बताइए कि हमारी राष्ट्रीय नदी कौन सी है? तो इसका सही जवाब है-गंगा नदी.गंगा नदी न सिर्फ हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है,बल्कि ये लाखों लोगों की जीवनरेखा भी है. इसे 2008 में राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया.

सवाल 5:’सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’ किसने लिखा? तो आपको बता दें कि इसे लिखने वाले मोहम्मद इकबाल हैं.मोहम्मद इकबाल ने 1904 में ये कविता लिखी,जो आज भी हर भारतीय के दिल को छूती है.ये हमारे देश की खूबसूरती और एकता को दर्शाती है.

सवाल 6: ‘स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’ एक ऐसा नारा है जो स्वतंत्रता संग्राम की गूंज बन गया.सवाल यह है कि’स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’किसने कहा? तो बता दें कि यह नारा बाल गंगाधर तिलक ने दिया.यह वह नारा है जिसने लाखों भारतीयों को स्वराज्य के लिए प्रेरित किया. उनकी आवाज ने आजादी की लड़ाई को और मजबूत किया.

सवाल 7:’तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ ये जोशीला नारा किसका था? इसका जवाब है-सुभाष चंद्र बोस का.नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ये नारा दिया,जिसने आजाद हिंद फौज को प्रेरित किया और स्वतंत्रता संग्राम में नई जान फूंकी.

ये सवाल और जवाब सिर्फ जानकारी नहीं,बल्कि हमारे देश की कहानी हैं.स्वतंत्रता दिवस पर हमें इन नायकों,प्रतीकों और नारों को याद करना चाहिए,जिन्होंने हमें आजादी दी.कल जब तिरंगा लहराए, तो गर्व से सीना चौड़ा करें और अपने देश के लिए कुछ करने का संकल्प लें.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

First Published :

August 14, 2025, 10:35 IST

homecareer

Independence Day:सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा' किसने लिखा?

Read Full Article at Source