जब निर्मला सीतारमण से PM मोदी ने पूछा था, तुमने अपना ध्यान क्यों नहीं रखा?

2 hours ago

Last Updated:September 15, 2025, 20:50 IST

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 'सेवा पखवाड़ा' शुरू होगा. निर्मला सीतारमण और रमन सिंह ने पीएम मोदी की करुणा, अनुशासन और नेतृत्व की यादें साझा कीं.

जब निर्मला सीतारमण से PM मोदी ने पूछा था, तुमने अपना ध्यान क्यों नहीं रखा?निर्मला सीतारमण ने पीएम मोदी से जुड़ी एक घटना को याद किया.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है. उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए उसी दिन ‘सेवा पखवाड़ा’ की शुरुआत होगी. इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम मोदी के सहयोग को याद किया. निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन ‘सेवा पखवाड़ा 2025’ के एक भाग के रूप में मनाएंगे. मैं याद करना चाहता हूं कि कैसे अपने अनुभव के आधार पर मैं प्रधानमंत्री मोदी में एक मजबूत नेता देखती हूं, जो परवाह करने वाला और करुणामय भी है.

उन्होंने कहा कि मैं अपने पहले बजट भाषण का दिन कभी नहीं भूलूंगी, हालांकि उन कारणों से नहीं जिनकी ज्यादातर लोग उम्मीद करते हैं. बजट भाषण के बाद मैं घर पहुंची ही थी कि मेरा फोन बज उठा. प्रधानमंत्री का फोन था. मैंने जो पहले शब्द सुने, वे सच्ची चिंता से भरे थे, “तुमने अपना ध्यान क्यों नहीं रखा?” इससे पहले कि मैं कुछ सोच पाती, उन्होंने कार्रवाई कर दी. उन्होंने अपने निजी डॉक्टर को सीधे मेरे घर भेजा और उन्हें सभी जरूरी जांचें करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मैं बिल्कुल ठीक रहूं.

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा इस बात ने प्रभावित किया कि यह चिंता समय के साथ कम नहीं हुई. आज भी कभी-कभी वह मुझे याद दिलाते हैं कि “क्या तुम अपना ध्यान रख रही हो? तुम कैसी हो?” एक ऐसे व्यक्ति के लिए जो एक राष्ट्र का नेतृत्व करता है, जो देश के हर कोने से जुड़ी जिम्मेदारियों को संभालता है, अपने सहयोगियों की भलाई के बारे में सोचना और उनकी चिंता करना असाधारण बात है. लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक मजबूत, गंभीर और दृढ़निश्चयी नेता के रूप में देखते हैं, और हां, वे ये सब कुछ हैं, लेकिन मैंने उनका एक और पक्ष भी देखा है, जो कोमल, विचारशील और मानवीय है. दृढ़ता और करुणा का यही मेल उन्हें सबसे अलग बनाता है.

वहीं, छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर रमन सिंह ने भी एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी हुई स्मृतियों को याद कर आज भी मन प्रसन्न हो जाता है. 2003 में जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना तब मोदी मेरे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ आए हुए थे. उस कार्यक्रम के दौरान मैंने मोदी के व्यक्तित्व में सरलता और संगठन के प्रति उनके अनुशासन को देखा था.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 15, 2025, 20:44 IST

homenation

जब निर्मला सीतारमण से PM मोदी ने पूछा था, तुमने अपना ध्यान क्यों नहीं रखा?

Read Full Article at Source