6 घंटे से बंद था ट्रेन का बाथरूम, गेट खटखटाते रहे TT, झांकते फटी रह गई आंखे

1 hour ago

Last Updated:September 15, 2025, 21:37 IST

रेलवे भारतीय अर्थव्यवस्था की लाइफ लाइन है. रोजाना लाखों लोग इससे यात्रा करते हैं, तो लाखों टन मान ट्रेनें ढोती हैं. लेकिन कभी-कभी पैसेंजर ट्रेन के अंदर की घटनाएं लोगों के बीच कौतूहल पैदा कर देती हैं. एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन के बाथरूम का दरवाजा काफी देर से बंद है और लोग परेशान है.

6 घंटे से बंद था ट्रेन का बाथरूम, गेट खटखटाते रहे TT, झांकते फटी रह गई आंखेट्रेन के बाथरूम से जो निकला , देखते रह गए लोग. (सांकेतिक फोटो)

रेलवे भारत की जीवन रेखा है, जो लाखों लोगों को एक स्थान से दूसरे तक जोड़ती है. चाहे सामान ढोना हो या लंबी दूरी की यात्रा, ट्रेन सस्ता, सुरक्षित और सुविधाजनक विकल्प है. रोजाना हजारों किलोमीटर का सफर तय करते हुए लोग अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं. हमें नहीं लगता कि कोई और साधन ट्रेन जितनी किफायती और आरामदायक यात्रा दे सकता है. हां, कभी-कभार दुर्घटनाएं या छोटी-मोटी परेशानियां सामने आती हैं, लेकिन कुल मिलाकर ट्रेन का सफर बेहद सुगम और भरोसेमंद है.

सोशल मीडिया साइट पर ट्रेन के कई वीडियो ऐसे वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को उनकी सुरक्षा को लेकर सोचने पर मजबूर कर देते हैं. कई बार तो ऐसे वाकया देखने को मिलता है कि बिना टिकट ट्रेन की यात्रा करने वाले टीटीआई बचने के लिए बाथरूम में छिप जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग काफी देर से ट्रेन का बाथरूम खोलने की कोशिश कर रहे हैं, जो अंदर से बंद है. बाथरूम का गेट खोलते ही लोगों को भरोसा नहीं हुआ कि ये क्या हो गया है.

इस वीडियो में कुछ यात्री ट्रेन के बाथरूम के दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाथरूम में दरवाजे पर खड़े हैं जोर-जोर से खटखटा रहे हैं. अंदर से कोई आवाज नहीं आता है तो उसको तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो में कुछ आफ और ट्रेन के अधिकारियों से भी बात करते हुए नजर आ रहे हैं. सभी लोग परेशान हैं. उनका कहना है की ट्रेन के बाथरूम का दरवाजा पिछले 6 घंटे से बंद है. मगर अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही है ना ही कोई हलचल है. लोगों में डर हो जाता है कि कोई अंदर मर तो नहीं गया?

लोग काफी परेशान है किसी भी ट्रेन की कुछ अधिकारी वहां पर खड़े होकर के बाथरूम का दरवाजा तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. काफी मशक्कत करने के बाद ट्रेन के बाथरूम का दरवाजा खुलता है और अंदर से एक आदमी नशे की हालत में बाहर निकलता है. लोगों से पूछ रहे होते हैं इतनी देर से बाथरूम में क्या कर रहा था हालांकि वह किसी भी जवाब देने के स्थिति में नजर नहीं आ रहा था.

सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर वायरल इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किया है. कुछ लोगों ने मजा लेते हुए कहा है कि हम तो किसी और के लिए इंतजार कर रहे थे लेकिन यह तो खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली स्थिति हो गई. एक यूजर में लिखा है कि खोदा पहाड़ और निकला संतोष पागल. एक अन्य यूजर में भी मजे लेते हुए कहा कि हमें लगा कि अंदर तो दो होंगे मगर निकला एक ही. एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि भाई गरीब आदमी होगा इसके पास टिकट नहीं होगा इसलिए वॉशरूम में छिप गया होगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 15, 2025, 21:37 IST

homeajab-gajab

6 घंटे से बंद था ट्रेन का बाथरूम, गेट खटखटाते रहे TT, झांकते फटी रह गई आंखे

Read Full Article at Source