Last Updated:April 26, 2025, 14:25 IST देशवीडियो
भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक बेहद खास वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर पाकिस्तान का कांप उठना लाजमी है. इस वीडियो में सेना की ‘बिहाइंड द एनिमी लाइन’ यानी दुश्मन के इलाके में ऑपरेशन ड्रिल की झलक दिखाई गई है. वीडियो को देखकर एक बार फिर 1971 के युद्ध की यादें ताजा हो गई हैं, जब भारतीय सेना ने दुनिया के सबसे बड़े पैराशूट ऑपरेशन- तंगेल ड्रॉप- को अंजाम दिया था.