Influencer Riddhi death: गुजरात के आणंद में मॉडल और इन्फ्लुएंसर रिद्धि सुथार ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. उनके पति रुशिन पटेल नगर पालिका के कार्यकारी अध्यक्ष हैं.
Local18Last Updated :March 21, 2025, 13:07 ISTShikhar Shukla
01

गुजरात के आणंद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रिद्धि सुथार की आत्महत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. रिद्धि के पति रुशिन पटेल, जो बोरियावी नगर पालिका के कार्यकारी अध्यक्ष हैं, उनकी राजनीतिक पहचान भी इस घटना को और अधिक चर्चित बना रही है. रिद्धि ने लांभावल से गुजर रही नहर में कूदकर अपनी जान दे दी, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.
02

मौके पर पहुंची पुलिसजैसे ही आत्महत्या की खबर मिली, पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. जांच में पाया गया कि रिद्धि का शव कंजरी इलाके से बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नाडियाड भेज दिया.
03

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या रिद्धि ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा था या नहीं. उनकी आत्महत्या से जुड़ी कई बातें सामने आ रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कारण स्पष्ट नहीं हुआ है.
04

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की लंबी लिस्टरिद्धि सुथार एक जानी-मानी मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं. उनके इंस्टाग्राम सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारों फॉलोअर्स थे. वह लगातार रील्स और फोटो शेयर कर अपनी उपस्थिति बनाए रखती थीं. उनकी लोकप्रियता और ग्लैमरस लाइफस्टाइल को देखकर कोई नहीं सोच सकता था कि वह किसी मानसिक तनाव से गुजर रही होंगी.
05

पति की राजनीतिक पहचान बनी चर्चा का विषयरिद्धि के पति रुशिन पटेल ने हाल ही में भाजपा के समर्थन से बोरियावी नगर निगम का चुनाव जीता था और कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभाला था. इस वजह से कई लोग इस घटना को राजनीति से भी जोड़कर देख रहे हैं.
06

चर्चा यह भी है कि पुलिस उनके पति से पूछताछ कर सकती है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
07

एक और इन्फ्लुएंसर की आत्महत्याइससे पहले भी गुजरात में एक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपनी जान दे दी थी. राजकोट की राधिका हर्षदभाई धामेचा, जो इंस्टाग्राम पर 'शरारती राधा' के नाम से मशहूर थीं, ने 21 फरवरी की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
08

आत्महत्या से पहले उन्होंने अपने पिता को फोन कर कहा था, "मैं जा रही हूं." उनके पिता जब तक उनके पास पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.