IPS पति 12वीं में हो गए थे फेल, टॉपर IRS पत्नी थी डॉक्टर, खास है लव स्टोरी

7 hours ago

Last Updated:August 31, 2025, 12:24 IST

Famous UPSC Couple: ज्यादातर सरकारी अफसर स्कूल-कॉलेज से ही टॉपर रहे हैं. लेकिन आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का सफर जरा अलग है. वह 12वीं में फेल हो गए थे. फिर यूपीएससी में भी 3 बार फेल हुए. लेकिन हार नहीं मानी और आईप...और पढ़ें

IPS पति 12वीं में हो गए थे फेल, टॉपर IRS पत्नी थी डॉक्टर, खास है लव स्टोरीFamous UPSC Couple: कोचिंग में हुई मुलाकात जिंदगीभर के रिश्ते में बदल गई

नई दिल्ली (Famous UPSC Couple). समाज 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल होने वालों को अच्छी नजर से नहीं देखता है. मन में धारणा बना ली जाती है कि पढ़ाई में कमजोर बच्चा करियर में भी कमजोर रह जाएगा. लेकिन हर व्यक्ति के अपने सपने होते हैं और वह उन्हें पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. यूपीएससी के गलियारे में एक कपल की खूब चर्चा होती है. इस जोड़ी में पति आईपीएस और पत्नी आईआरएस अफसर है. दोनों की लव स्टोरी और स्ट्रगल स्टोरी बहुत खास है.

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा को भला कौन नहीं जानता! महाराष्ट्र कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए थे (Manoj Kumar Sharma IPS). बचपन और जवानी के दिनों में उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया. उनका परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नहीं था और इस वजह से उन्हें पढ़ाई और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान छोटे-मोटे काम भी करने पड़े. स्कूली दिनों में एक सीनियर आईपीएस अफसर से मिलकर वह इतने प्रेरित हुए कि उन्होंने आईपीएस बनना ही अपना लक्ष्य बना लिया.

Manoj Kumar Sharma IPS Biography: आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की कहानी

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का जन्म मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बिलगांव में हुआ था. उनके पिता किसान थे और उनका परिवार आर्थिक रूप से बहुत कमजोर था. उन्होंने किसी तरह से स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई पूरी की और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आ गए. यहां मुखर्जी नगर में रहकर उन्होंने यूपीएससी कोचिंग की. वह 3 बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में फेल हो गए थे. साल 2004 में अपने चौथे प्रयास में 121वीं रैंक के साथ वह आईपीएस अफसर बनने में सफल हुए.

Shraddha Joshi Sharma IRS Biography: आईआरएस श्रद्धा जोशी शर्मा की कहानी

आईआरएस श्रद्धा जोशी का जन्म 5 मार्च, 1979 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुआ था. तब यह राज्य उत्तर प्रदेश का हिस्सा था. उनके माता-पिता टीचर थे और श्रद्धा स्कूल-कॉलेज में हमेशा टॉपर रहीं. उन्होंने 12वीं यूपी बोर्ड परीक्षा में 13वीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद डॉक्टर बनने के लिए उन्होंने हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी से आयुर्वेद की पढ़ाई की. एक सरकारी हॉस्पिटल में ड्यूटी के दौरान उन्हें सिविल सेवा में जाने का ख्याल आया. इसलिए डॉक्टरी छोड़कर वह भी दिल्ली के मुखर्जी नगर शिफ्ट हो गईं.

UPSC Love Story: दिल्ली में रच गई लव स्टोरी

एक यूपीएससी कोचिंग के इंस्ट्रक्टर ने श्रद्धा और मनोज की मुलाकात करवाई. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार भी. मनोज कुमार शर्मा के आईपीएस बनने के बाद दोनों ने शादी की थी. साल 2005 में पीसीएस परीक्षा पास कर श्रद्धा जोशी उत्तराखंड में डेप्युटी कलेक्टर बन गई थीं. उनके आईपीएस पति ने उन्हें फिर से यूपीएससी परीक्षा अटेंप्ट करने की सलाह दी. साल 2007 में 297वीं रैंक के साथ श्रद्धा जोशी शर्मा आईआरएस अफसर बन गई थीं. अब दोनों पति-पत्नी महाराष्ट्र कैडर में सीनियर अफसर हैं.

12th Fail Movie: बॉलीवुड को पसंद आ गई कहानी

साल 2023 में आईपीएस मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस श्रद्धा जोशी शर्मा की कहानी पर एक मूवी बनी थी. उसका नाम था 12th Fail. यह मूवी थिएटर्स में ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन ओटीटी पर आते ही इसने इतिहास रच दिया था. इस फिल्म और आईपीएस की स्ट्रगल स्टोरी से दर्शक खूब कनेक्ट हुए थे. दोनों की लव स्टोरी भी तबसे ही चर्चा में है. सोशल मीडिया पर भी आईपीएस मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस श्रद्धा जोशी शर्मा की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 31, 2025, 12:24 IST

homecareer

IPS पति 12वीं में हो गए थे फेल, टॉपर IRS पत्नी थी डॉक्टर, खास है लव स्टोरी

Read Full Article at Source