Israel Vs Iran: बस 72 घंटे और मिडिल ईस्ट में दिखेगा जंग का तांडव, ईरान ने तैनात किया खूंसार 'अस्त्र'

1 month ago
Israel Vs Iran: बस 72 घंटे और मिडिल ईस्ट में दिखेगा जंग का तांडव, ईरान ने तैनात किया खूंसार 'अस्त्र'

Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

trendingNow12363691

Iran-Israel War:  ईरान ने अपने पश्चिमी इलाके में रूस में बने ए-300 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तैनात कर दिया है. इजरायल के चैनल 12 के मुताबिक, डेल्टा, यूनाइटेड एयरलाइंस, लुफ्तहांसा, ऑस्ट्रियन एयरलाइंस, ब्रसेल्स एयरलाइंस और एयर इंडिया ने भी इजरायल जाने वाली अपनी फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया है.  

Written By  Rachit Kumar|Last Updated: Aug 01, 2024, 07:11 PM IST

 बस 72 घंटे और मिडिल ईस्ट में दिखेगा जंग का तांडव, ईरान ने तैनात किया खूंसार 'अस्त्र'

Israel-Iran Attack: हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद इजरायल और ईरान के बीच युद्ध छिड़ने के आसार नजर आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक ईरान इजरायल पर बड़ा हमला कर सकता है. अगले 72 घंटे मिडिल ईस्ट के लिए बेहद अहम बताए जा रहे हैं. इस बीच ईरान ने अपने पश्चिमी इलाके में रूस में बने ए-300 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तैनात कर दिया है. इजरायल के चैनल 12 के मुताबिक, डेल्टा, यूनाइटेड एयरलाइंस, लुफ्तहांसा, ऑस्ट्रियन एयरलाइंस, ब्रसेल्स एयरलाइंस और एयर इंडिया ने भी इजरायल जाने वाली अपनी फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया है.  

Read Full Article at Source