JEE के बिना भी कर सकते हैं बीटेक, CUET से मिल जाएगा एडमिशन, जानिए कैसे

1 day ago

Last Updated:March 15, 2025, 11:32 IST

BTech without JEE: देश के टॉप बीटेक कॉलेज में एडमिशन के लिए जेईई पास करना जरूरी है. जेईई परीक्षा दो चरणों में होती है और इसमें कॉम्पिटीशन का लेवल बहुत ज्यादा रहता है. अब स्टूडेंट्स चाहें तो जेईई के बिना यानी सी...और पढ़ें

JEE के बिना भी कर सकते हैं बीटेक, CUET से मिल जाएगा एडमिशन, जानिए कैसे

BTech without JEE: सीयूईटी पास करके भी बीटेक कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं

हाइलाइट्स

CUET से बीटेक में एडमिशन मिल सकता है.CUET के लिए 12वीं PCM से पास होना जरूरी.CUET का सिलेबस 12वीं NCERT पर आधारित.

नई दिल्ली (BTech without JEE). देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड टु बी यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी आदि में सीयूईटी स्कोर के जरिए एडमिशन मिलता है. वहीं, बीटेक कॉलेज में दाखिले के लिए जेईई पास करना जरूरी है. हालांकि, कुछ कॉलेज योग्य स्टूडेंट्स को जेईई के बिना भी बीटेक कोर्स में एडमिशन देते हैं. इसके लिए सीयूईटी (CUET – Common University Entrance Test) पास करना जरूरी है.

BTech with CUET: सीयूईटी से बीटेक में एडमिशन कैसे मिलेगा?

सीयूईटी नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है. इसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करती है. यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी और पीजी कोर्स के लिए सीयूईटी पीजी पास करना जरूरी है.

सीयूईटी से बीटेक के लिए पात्रता
शैक्षिक योग्यता: 12वीं PCM – फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स से उत्तीर्ण होना चाहिए. कुछ यूनिवर्सिटी में न्यूनतम प्रतिशत (जैसे 50% या 60%) की जरूरत हो सकती है.
आयु सीमा: आमतौर पर कोई सख्त आयु सीमा नहीं होती, लेकिन आप जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां के नियम चेक कर लें.

सीयूईटी के लिए आवेदन करें
रजिस्ट्रेशन: NTA की ऑफिशियल वेबसाइट (cuet.samarth.ac.in) पर विजिट करें.
फॉर्म भरें: व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक विवरण और बीटेक प्रोग्राम चुनें.
विषय चयन: बीटेक के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स जैसे विषयों का चयन करना होगा. परीक्षा पैटर्न के अनुसार डोमेन-विशिष्ट विषयों का ध्यान रखें.
आवेदन शुल्क: ऑनलाइन भुगतान करें (सामान्य वर्ग के लिए लगभग 800-1000 रुपये, आरक्षित वर्ग के लिए कम हो सकता है).
सबमिट करें: फॉर्म जमा करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कंफर्मेशन नोट करें.

बीटेक के लिए सीयूईटी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
सिलेबस: 12वीं कक्षा के NCERT सिलेबस पर आधारित फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों की तैयारी करें.

पैटर्न: सीयूईटी में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाते हैं. इसमें सामान्यतः 3 खंड होते हैं:
सेक्शन I: भाषा (हिंदी/अंग्रेजी)
सेक्शन II: डोमेन विषय (बीटेक के लिए PCM)
सेक्शन III: जनरल टेस्ट (वैकल्पिक, विश्वविद्यालय पर निर्भर)

मॉक टेस्ट: प्रैक्टिस के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट दें.

सीयूईटी रिजल्ट और काउंसलिंग
रिजल्ट: NTA वेबसाइट पर सीयूईटी स्कोर घोषित किया जाता है.
काउंसलिंग: जिन विश्वविद्यालयों में आपने आवेदन किया है (CUET BTech Colleges), उनकी वेबसाइट पर काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. अपने स्कोर के आधार पर बीटेक प्रोग्राम और कॉलेज चुनें.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: 12वीं की मार्कशीट, सीयूईटी स्कोरकार्ड, पहचान पत्र आदि जमा करें.
सीट अलॉटमेंट: मेरिट और प्राथमिकता के आधार पर सीट मिलेगी.

सीयूईटी से बीटेक के लिए जरूरी टिप्स
चेक करें यूनिवर्सिटी लिस्ट: सीयूईटी में भाग लेने वाले सभी विश्वविद्यालयों (जैसे BHU, DU, JNU आदि) की लिस्ट चेक करें, जो बीटेक ऑफर करते हैं.
डेडलाइन: आवेदन और काउंसलिंग की तारीखों पर नजर रखें.

JEE Main vs CUET: कुछ संस्थान JEE Main को प्राथमिकता देते हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप जिस कॉलेज में आवेदन कर रहे हैं, वहां CUET स्कोर स्वीकार किया जाता हो.

उदाहरण:
मान लीजिए कि आप बीएचयू (Banaras Hindu University) से बीटेक करना चाहते हैं. इसके लिए आपको CUET UG परीक्षा देनी होगी, PCM विषयों में अच्छा स्कोर करना होगा और फिर बीएचयू की काउंसलिंग में भाग लेना होगा.

सीयूईटी से बीटेक में एडमिशन के क्या फायदे हैं?
सीयूईटी (CUET – Common University Entrance Test) के जरिए बीटेक में एडमिशन लेने के कई फायदे हैं, खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए, जो केंद्रीय विश्वविद्यालयों या अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई करना चाहते हैं.

1. एक परीक्षा, कई विकल्प
सीयूईटी एक ही परीक्षा है, जिसके स्कोर से आप देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों (जैसे BHU, DU, JNU) और अन्य संस्थानों में बीटेक के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे समय, मेहनत और पैसा बचता है. वहीं, जेईई में जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड, दोनों पास करने पड़ते हैं.

2. कम प्रतिस्पर्धा
JEE Main या Advanced की तुलना में सीयूईटी में कॉम्पिटीशन का लेवल कम होता है. यह सिर्फ CUET स्वीकार करने वाले संस्थानों तक सीमित है. इससे अच्छे कॉलेज के बीटेक कोर्स में सीट पाने की संभावना बढ़ जाती है.

3. किफायती शिक्षा
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में बीटेक की फीस निजी कॉलेजों की तुलना में कम होती है (लगभग 20,000-50,000 रुपये प्रति वर्ष), जिससे हाई क्वॉलिटी वाली एजुकेशन सस्ते में मिलती है.

4. 12वीं के सिलेबस पर आधारित
सीयूईटी का सिलेबस मुख्य रूप से 12वीं कक्षा के NCERT सिलेबस पर आधारित है. अगर आपने बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से की है तो अतिरिक्त कोचिंग के बिना भी इसमें सफल हो सकते हैं.

5. प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन का मौका
सीयूईटी पास करके BHU, Allahabad University जैसे नामी संस्थानों से बीटेक करने का अवसर मिलता है. ये यूनिवर्सिटीज शैक्षणिक गुणवत्ता और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए जानी जाती हैं.

6. आरक्षण और स्कॉलरशिप
सरकारी आरक्षण (SC/ST/OBC/EWS) और मेरिट-आधारित स्कॉलरशिप उपलब्ध होती हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए अच्छा विकल्प हैं.

7. JEE का बैकअप
अगर JEE Main या अन्य परीक्षाओं में सफलता न मिले तो सीयूईटी एक वैकल्पिक रास्ता देता है, जिससे आपका साल खराब होने से बचता है.

8. क्षेत्रीय सुविधा
अपने राज्य या नजदीकी केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ाई का मौका मिल सकता है, जिससे रहने और यात्रा का खर्च कम होता है.

9. विशिष्ट शाखाओं में प्रवेश
कई विश्वविद्यालयों में बीटेक की विविध शाखाएं (जैसे सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस) उपलब्ध होती हैं, जो आपकी रुचि के अनुसार बेस्ट ब्रांच चुनने की आजादी देती हैं.

उदाहरण:
मान लीजिए कि आप उत्तर भारत से हैं और JEE में NIT नहीं मिला. सीयूईटी के जरिए आप BHU से बीटेक कर सकते हैं, जहां फीस कम है और प्लेसमेंट भी अच्छा है (औसतन 6-10 LPA).

First Published :

March 15, 2025, 11:32 IST

JEE के बिना भी कर सकते हैं बीटेक, CUET से मिल जाएगा एडमिशन, जानिए कैसे

Read Full Article at Source