Last Updated:April 03, 2025, 08:46 IST
JEE Success Story: कुछ करने की ललक हो तो किसी भी चीज को हासिल किया जा सकता है. इसके लिए उसी दिशा में मेहनत करनी पड़ती है. ऐसी ही कहानी एक लड़की की है, जो जेईई मेंस (JEE Mains) की परीक्षा में 99.94 पर्सेंटाइल मा...और पढ़ें

JEE IIT Success Story: रोजाना 9-10 घंटे पढ़ाई करके हासिल की 99.94 पर्सेंटाइल मार्क्स.
JEE Success Story: अगर किसी भी इंसान के अंदर कुछ करने की ललक हो तो कैसे भी करके वह उसमें सफलता हासिल करता ही है. फिर चाहे कितना भी कठिन परीक्षा ही क्यों न हो, उसे भी पास किया जा सकता है. ऐसी ही कहानी एक लड़की है, जो जेईई मेंस 2025 की परीक्षा में 99.94 पर्सेंटाइल अंक हासिल की हैं. अब वह जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा को पास करना चाहती हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम अनन्या त्रिपाठी (JEE Main 2025 Ananya Tripathi) है.
जेईई में मिला 300 में से 271 मार्क्स
अनन्या त्रिपाठी ने जेईई मेन 2025 की परीक्षा में 300 में से 271 मार्क्स प्राप्त किए हैं. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली है. उन्होंने अपनी परीक्षा की तैयारी कक्षा 11वीं से ही कर दी थी और कॉन्सेप्ट को समझने पर ध्यान केंद्रित किया था. वह अपनी स्ट्रेटेजी हमेशा फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स में मजबूत नींव बनाने पर की थी. उन्होंने केवल रटने के बजाय प्रश्नों की एक विस्तृत सीरिज को हल करने पर ध्यान दिया.
रोजाना करती थी 9-10 घंटे पढ़ाई
जेईई मेंस 2025 में 99.94 पर्सेंटाइल अंक लाने वाली अनन्या रोजाना 9-10 घंटे पढ़ाई करती थी. उनका स्टडी टाइम मुख्य रूप से क्लास नोट्स के रिवीजन, असाइनमेंट पूरा करने और आगामी परीक्षाओं की तैयारी में बंटा हुआ था. वह वीकेंड को फुल-लेंथ मॉक टेस्ट्स और कमजोर विषयों के विश्लेषण पर काम करती थी. JEE मेन की तैयारी के लिए अनन्या ने मुख्य रूप से क्लास नोट्स और NCERT पुस्तकों पर भरोसा किया.
अब करना चाहती हैं यह काम
अनन्या अपनी सफलता का श्रेय अपना परिवार और शिक्षकों को देती हैं. उनकी मां और बड़े भाई उन्हें रेगुलर प्रेरित किया है. उनका भाई वर्तमान में IIT दिल्ली से पढ़ाई कर रहे हैं. वह तनाव मुक्त रहने के लिए संगीत सुनने, पढ़ने और एक्सरसाइज करने जैसी गतिविधियां करती थी. अब अनन्या का ध्यान JEE मेन अप्रैल 2025 और JEE एडवांस 2025 पर केंद्रित है.
ये भी पढ़ें…
आईसीएसई 10वीं का रिजल्ट cisce.org पर जल्द, ऐसे कर पाएंगे चेक
First Published :
April 03, 2025, 08:44 IST