Live now
Last Updated:October 19, 2025, 08:47 IST
Today Live Updates: JNU छात्रों और दिल्ली पुलिस में झड़प, 28 छात्र हिरासत में. अयोध्या दीपोत्सव में 28 लाख दीये जलेंगे, सरयू घाट पर 2100 लोगों ने आरती की. निजामुद्दीन औलिया दरगाह पर जश्न ए चरागा म...और पढ़ें

JNU के छात्रों और दिल्ली पुलिस के बीच शनिवार देर शाम झड़प हो गई.
देश की प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों और दिल्ली पुलिस के बीच शनिवार देर शाम झड़प हो गई. पुलिस के मुताबिक, जेएनयू के प्रदर्शनकारी छात्रों का गुट बिना इजाजत वसंतकुंज थाने के सामने धरना प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा था, जब उन्हें रोका गया, तो वो उग्र हो गए और पुलिसकर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने 28 प्रदर्शनकारी छात्र और छात्रों को हिरासत में ले लिया.
उधर भगवान राम की नगरी अयोध्या दीपोत्सव की रौनक देखने को मिल रही है. राम नगरी आज 28 लाख से ज्यादा दीयों से रोशन होगी. अयोध्या फिर नया कीर्तिमान बनने के लिए तैयार है. दीपोतस्व के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी घाटों को सजाया गया है, दीयों में बाती और तेल की व्यवस्था भी पूरी कर ली गई है. पिछली बार 25 लाख 12 हजार 585 दीये जलाने का रिकॉर्ड बनाया गया था. दीपोत्सव में दीपों के रिकॉर्ड से पहले अयोध्या में सरयू घाट पर भी एक नया रिकॉर्ड बनाया है. 2100 लोगों ने एक साथ सरयू घाट पर आरती की. आरती में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
उधर दिल्ली की निजामुद्दीन औलिया दरगाह पर जश्न ए चरागा को लेकर बड़ा बवाल हुआ. जश्न ए चरागा को RSS के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने आयोजित किया था. इस मौके पर RSS के इंद्रेश कुमार भी दगराह पहुंचे थे. राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के लोगों ने दरगाह पर दीप प्रज्जवलित किया, लेकिन दरगाह कमिटी के लोगों ने उन दीयों को जबरन बुझा दिए. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी दरगाह के अंदर दीये जला रहे थे तभी कमेटी के पदाधिकारियों ने फूंक मारकर दीयों को बुझा दिए. जब ये सबकुछ हो रहा था…तब RSS के इंद्रेश कुमार दरगाह के अंदर ही मजूद थे.
October 19, 2025 08:46 IST
दिवाली-छठ पर घर जाने की चाहत बनी जानलेवा, ट्रेन हादसे में 2 की गई जान
महाराष्ट्र के नासिक रेलवे स्टेशन पर दिवाली और छठ के बीच दर्दनाक हादसा हो गया. मुंबई से बिहार जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस को पकड़ने की कोशिश में तीन यात्री ट्रेन की चपेट में आ गए. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
जानकारी के अनुसार, त्योहारों के मौसम में मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य शहरों से बड़ी संख्या में लोग अपने गांव लौट रहे हैं. इसी दौरान नासिक स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी ने तीन यात्रियों की जान ले ली.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 19, 2025, 08:44 IST