LG ने फ‍िर की द‍िल्‍ली सीएम आत‍िशी की तारीफ, निशाना कहीं और

3 days ago

दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्‍सेना ने एक बार फ‍िर मुख्‍यमंत्री आत‍िशी की तारीफ की है, लेकिन इस पत्र में उनकी निगाहें कहीं और निशाना कहीं और है. सीएम को ल‍िखे पत्र में एलजी ने कहा, पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आपको (आत‍िशी) को सार्वजनिक रूप से एक अस्थायी-काम चलाऊ मुख्यमंत्री कहना, मुझे बहुत आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत भी हुआ. यह न सिर्फ आपका अपमान था, बल्कि मेरा भी अपमान था. एलजी ने द‍िल्‍ली सरकार के नाम पर हो रही घोषणाओं का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.

द‍िल्‍ली की समस्‍याओं के बारे में बताते हुए एलजी ने यह खत सीएम आत‍िशी को लिखा है. अरविंद केजरीवाल पर हुए एलजी ने लिखा, अस्थायी अथवा काम चलाऊ मुख्यमंत्री की जो सार्वजनिक व्याख्या केजरीवाल ने की, उसका कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है और यह बाबा साहब आंबेडकर द्वारा बनाए संविधान के मूल्‍यों की अवहेलना भी है. हाल की योजनाओं का जिक्र करते हुए एलजी ने लिखा- जिस तरह केजरीवाल द्वारा आपकी उपस्थिति में गलत तरीके से सीनियर सिटीजन एवं सीएम के नाम पर ही महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की हवाई घोषणाएं की जा रही हैं, इससे सीएम पद की गर‍िमा धूमिल हुई है.

Tags: Arvind kejriwal, Atishi marlena, Delhi AAP, Delhi LG

FIRST PUBLISHED :

December 30, 2024, 18:41 IST

Read Full Article at Source