मेट्रो रेल ने नए साल में दिया जोर का झटका, हर टिकट पर 10 रुपये सरचार्ज

2 days ago

कोलकाता. देश की राजधानी दिल्‍ली के साथ ही कई अन्‍य बड़े शहरों में मेट्रो ट्रेन अपनी सेवाएं दे रही हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी दिल्‍ली में सबसे पहले मेट्रो ट्रेन का ऑपरेशन शुरू किया गया था. इसी मेट्रो को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कोलकाता मेट्रो ने स्‍पेशल नाइट प्‍लान लाया है. इसका सीधा कनेक्‍शन आम पैसेंजर्स की जेब से है. खास मौकों के लिए खास प्‍लान लाया गया है. इसके तहत मेट्रो ट्रेन के हर टिकट पर एक्‍स्‍ट्रा पैसे देने होंगे. मतलब खास मौकों पर खास सुविधा के लिए पैसेंजर्स को ज्‍यादा भुगतान करना होगा. एक जनवरी 2025 से नई योजना को ट्रायल बेसिस पर लागू कर दिया गया है. कोलकाता मेट्रो ट्रेन की योजना सफल रही तो इसे जारी रखा जाएगा.

जानकारी के अनुसार, कोलकाता मेट्रो रेलवे ने स्‍पेशल नाइट सर्विस के लिए हर टिकट पर 10 रुपये का सरचार्ज लगाने का फैसला किया है. बुधवार 1 जनवरी से इसे लागू कर दिया गया है. सबसे पहले इसे ब्‍लू लाइन के न्‍यू गरिया-दमदम रूट पर लागू किया गया है. कोलकाता मेट्रो की इस योजन के दो फायदे हैं. पहला, खास मौकों पर देर रात तक मेट्रो ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी. दूसरी, स्‍पेशल नाइट सर्विस के तहत कोलकाता मेट्रो अतिरिक्‍त कमाई भी कर सकेगा. ऐसे में कोलकाता मेट्रो और आम लोग दोनों को फायदा होगा. इस प्‍लान को फिलहाल ट्रायल बेसिस पर लागू किया जाएगा. सफल रहने पर इसको लेकर आगे फैसला लिया जाएगा.

रातों-रात लखपति बनने का सपना, करोल बाग मेट्रो स्‍टेशन पर हुई पूरी, पर अधूरी रह गई इस बंटी-बबली की कहानी

देर रात तक मेट्रो ट्रेन की सर्विस
कोलकाता मेट्रो रेल के प्रवक्‍ता ने इसके बारे में विस्‍तार से जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया कि स्‍पेशल नाइट सर्विसेज के तहत कवि सुभाष और दमदम मेट्रो स्‍टेशनों पर रात 10:40 बजे तक ट्रेन सेवा उपलब्‍ध रहेगी. यह सुविधा दोनों तरफ के लिए होगी. कोलकाता मेट्रो ने बताया कि यह सुविधा वीक डेज में उपलब्‍ध रहेगी. प्रवक्‍ता ने आगे बताया कि स्‍पेशल सर्विसेज की शुरुआत कुछ महीने पहले की गई थी, लेकिन इसमें यत्रियों की संख्‍या काफी रही. इसके बाद अब स्‍पेशल नाइट सर्विसेज के तहत चलाई जाने वली ट्रेनों के हर टिकट पर 10 रुपये का सरचार्ज लगाने का फैसला किया गया है. बता दें कि नॉर्मल सर्विस के बाद स्‍पेशल नाइट सर्विस के तहत मेट्रो ट्रेनें चलाई जाती हैं. सरचार्ज लगाने के फैसले की आगे आने वाले दिनों में समीक्षा की जाएगी.

कोलकाता मेट्रो का फॉर्मूला
कोलकाता मेट्रो रेल ने 3 दिसंबर 2024 को स्‍पेशल नाइट सर्विस के तहत ली जाने वाली टिकटों पर 10 रुपये का सरचार्ज लगाने का फैसला लिया था. कोलकाता मेट्रो के इस फैसले की सोशल मीडिया पर काफी आलोचन हुई थी. विरोध को देखते हुए इसे तत्‍काल लागू नहीं किया जा सका था. लेकिन, 1 जनवरी 2025 से इसे अमल में लाया गया है. बता दें कि 10 रुपये के सरचार्ज के लिए दूरी का कोई मतलब नहीं है. आप दो स्‍टेशन तक ट्रैवल करें या फिर 10 स्‍टेशनों तक, स्‍पेशल नाइट सर्विसेज के लिए 10 रुपये का ही सरचार्ज लगेगा.

Tags: Indian Railway news, Kolkata metro, Kolkata News, News

FIRST PUBLISHED :

January 2, 2025, 16:37 IST

Read Full Article at Source