Nitish Kumar Cabinet Ministers List: बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. रविवार दिल्ली से लेकर पटना तक हुई बैठकों में नई सरकार के रूप रेखा को करीब-करीब अंतिम रूप दे दिया गया. शपथ ग्रहण समारोह की संभावित तारीख भी सामने आ गई है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार संभवतः गुरुवार 20 नवंबर को शपथ लेगी. इस बीच एनडीए के सहयोगी दलों से मंत्रियों के कोटे को लेकर भी अंतिम रूप दे दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक छह विधायक पर एक मंत्री पद का फॉर्मूला अपनाया जा सकता है.
आ गई संभावित मंत्रियों की लिस्ट
बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बीच संभावित मंत्रियों की सूची सामने आ गई है. बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी, रामकृपाल यादव, नितिन नवीन, मंगल पांडे, हरि सहनी, विजय सिन्हा का नाम सामने आया है. इसी तरह जेडीयू से विजय चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, जयंत राज और सुनील कुमार फिर से मंत्री बन सकते हैं. एलजेपी आर से राजू तिवारी, संजय पासवान और डेहरी विधायक राजीव रंजन सिंह का नाम चर्चा में है. हम से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन और RLM से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा मंत्री बन सकती हैं.
धर्मेंद्र प्रधान से उपेंद्र कुशवाहा-जीतन राम मांझी की मुलाकात
कैबिनेट के स्वरूप और मंत्री पद को लेकर कवायद शुरू हो गई है. भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी ने मुलाकात की है. इस बैठक में अमित शाह और जेपी नड्डा भी मौजूद थे. इन दोनों की पार्टियों को एक-एक मंत्री पद मिल सकता है.
शपथ ग्रहण 20 को, योगी-विश्व सरमा सहित 6 CM होंगे शामिल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथ लेंगे. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री का भी कार्यक्रम तय हो गया है. प्रधानमंत्री 20 तारीख को पटना आएंगे और गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी होंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहनलाल यादव, असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ-साथ कई प्रदेशों के उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रक्षा, मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर गांधी मैदान में तैयारी शुरू कर दी गई है. गांधी मैदान को चार दिनों के लिए 20 तारीख तक के लिए बंद कर दिया गया है.
मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर पटना में अहम बैठक आज
बीजेपी महासचिव और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े आज पटना जाएंगे. मंत्री पद के बंटवारे और सरकार के गठन को लेकर पहले राउंड की बैठक हो चुकी है. दूसरे राउंड की बैठक आज होगी. इस बीच भाजपा नेता डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं.
मंगलवार 10 बजे विधायक दल की बैठक
भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने कहा है कि मंगलवार को 10 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक है उसमें विधायक दल के नेता का चुनाव होगा. और उसके बाद NDA और सरकार गठन का काम पूरा कर लिया जाएगा.
Nitish Kumar Cabinet Ministers List: शुक्रवार को ही हुई थी हाईलेवल मीटिंग
Nitish Kumar Cabinet Ministers List: बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद पार्टी मुख्यालय में भाजपा के शीर्ष नेताओं की मीटिंग हुई थी. उस मीटिंग में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और विनोद तावड़े मौजूद थे. इस मीटिंग में ही बिहार में नई सरकार की रूपरेखा को लेकर फैसला ले लिया गया.
भाजपा और जदयू को बराबर-बराबर मंत्री पद मिलने की संभावना
Nitish Kumar Cabinet Ministers List: बिहार में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद नई सरकार की कवायद चल रही है. ऐसी रिपोर्ट है कि 101 -101 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली भाजपा और जेडीयू मंत्रिमंडल में भी बराबर की भागीदार बन सकती है. दोनों दलों को बराबर-बराबर मंत्री पद मिल सकते हैं. इसके अलावा चिराग पासवान की लोजपा-आर को दो और जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक-एक मंत्री पद मिल सकता है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जेडीयू और भाजपा के बीच बराबर-बराबर मंत्री पद पर सहमति बन गई है.

1 hour ago
