LIVE: कहीं घर उजड़ गए, कहीं खेत डूब गए... मन की बात में पीएम मोदी ने जताया दुख

1 day ago

Live now

Last Updated:August 31, 2025, 11:07 IST

Today Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' के 125वें एपिसोड में राष्ट्र को संबोधित करेंगे. दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर, मुंबई में मराठा आरक्षण आंदोलन जारी है.

 कहीं घर उजड़ गए, कहीं खेत डूब गए... मन की बात में पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी मन की बात में देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं. यह मासिक रेडियो कार्यक्रम देशभर की जनता के साथ सीधे जुड़ाव और प्रेरणा का प्रतीक है. उधर दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से लगातार ऊपर बह रही है. इससे यहां यमुना से सटे निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है.

दूसरी ओर मुंबई में मराठा आरक्षण आंदोलन का तीसरा दिन चल रहा है, जहां जरांगे पाटिल और उनके समर्थक लगातार धरना दे रहे हैं. इस बीच यहां आजाद मैदान पर आंदोलन में शामिल एक प्रदर्शनकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

August 31, 2025 11:04 IST

'मानसून के इस मौसम में प्राकृतिक आपदाएं देश की कसौटी कर रही हैं...' मन की बात में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा, ‘मॉनसून के इस मौसम में प्राकृतिक आपदाएं देश की कसौटी कर रही हैं. पिछले कुछ हफ्तों में हमने बाढ़ और भू-स्खलन का बड़ा कहर देखा है. कहीं घर उजड़ गए, कहीं खेत डूब गए, परिवार के परिवार उजड़ गए, पानी के तेज बहाव में कहीं पुल बह गए, सड़कें बह गईं, लोगों का जीवन संकट में फंस गया. इन घटनाओं ने हर हिन्दुस्तानी को दुखी किया है. जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए, उनका दर्द हम सबका दर्द है.’

August 31, 2025 10:24 IST

लद्दाख के करगिल में बड़ा हादसा, 2 की मौत, 3 की हालत गंभीर

लद्दाख के कारगिल जिले के ड्रास इलाके में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां गुमरी क्षेत्र में एक ज़ायलो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर नदी में जा गिरा. अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और वाहन को नदी से बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

August 31, 2025 10:08 IST

ईडी ने अमित अग्रवाल को किया गिरफ्तार, फर्जी कंपनियों के जरिये करोड़ों रुपये विदेश भेजने का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. उन पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियां और नकली दस्तावेज़ तैयार कर भारत से हांगकांग और सिंगापुर में करोड़ों रुपये अवैध रूप से ट्रांसफर किए.

जांच एजेंसी के मुताबिक, यह रकम सामान और सेवाएं आयात करने तथा मालभाड़ा (फ्रेट चार्ज) चुकाने के नाम पर विदेश भेजी गई थी, लेकिन हकीकत में भारत में न तो कोई सामान आया और न ही कोई सेवा ली गई.

ईडी का कहना है कि इस धोखाधड़ी से देश को विदेशी मुद्रा का भारी नुकसान हुआ है. एजेंसी ने अग्रवाल से पूछताछ शुरू कर दी है और उन कंपनियों की भी जांच हो रही है जिनके ज़रिए यह अवैध लेन-देन किया गया.

August 31, 2025 09:52 IST

मुंबई में मराठा आंदोलन का तीसरा दिन, एक प्रदर्शनकारी की मौत

मुंबई में मराठा आरक्षण आंदोलन आज अपने तीसरे दिन में प्रवेश कर चुका है. जरांगे पाटिल और उनके समर्थक आजाद मैदान में धरना दे रहे हैं, जहां प्रदर्शनकारी आरक्षण की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. मुंबई पुलिस ने मराठा आरक्षण आंदोलन की मंजूरी एक दिन और बढ़ा दी है, लेकिन शनिवार को हुई बातचीत बेनतीजा रही.

इस बीच आजाद मैदान में हो रहे आंदोलन से एक दुखद घटना सामने आई है. लातूर जिले के टकलगांव निवासी विजय घोगरे नामक एक युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. विजय घोगरे तकरीबन 40 लोगों के एक ग्रुप के साथ दो टेंपो से मुंबई पहुंचे थे, ताकि आरक्षण के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन में भाग ले सकें. प्रदर्शन के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी. उन्हें तत्काल जी.टी. अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पढ़ें खबर विस्तार से

August 31, 2025 09:51 IST

दिल्ली की धड़कन बढ़ा रही यमुना, खतरे के निशान के ऊपर बह रहा पानी

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जो बाढ़ की आशंका को बढ़ा रहा है. आज सुबह 8:00 बजे पुराने लोहे के पुल के पास यमुना का जलस्तर 205.42 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है. बीती रात 12 बजे यह जलस्तर 205.59 मीटर तक पहुंच गया था. हथिनीकुंड बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण दिल्ली में ऐसी स्थिति बनी हुई है. यमुना के निकटवर्ती इलाके अलर्ट पर हैं, और स्थानीय प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की है.

यह स्थिति दिल्ली के निवासियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है, क्योंकि बढ़ते जलस्तर से निचले इलाकों में जलभराव और विस्थापन का खतरा है. मौसम विभाग और बाढ़ नियंत्रण विभाग लगातार निगरानी कर रहे हैं, और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. यह घटना जलवायु परिवर्तन और जल प्रबंधन की चुनौतियों को भी रेखांकित करती है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 31, 2025, 09:38 IST

homenation

LIVE: कहीं घर उजड़ गए, कहीं खेत डूब गए... मन की बात में पीएम मोदी ने जताया दुख

Read Full Article at Source