Live: जम्मू-कश्मीर और 6 राज्यों की 8 सीटों के उपचुनाव रिजल्ट आज, काउंटिंग शुरू

1 hour ago

Last Updated:November 14, 2025, 10:32 IST

Bypolls Result Today Live: छह राज्यों और जम्मू-कश्मीर की आठ सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. इन सीटों पर काउंटिंग शुरू हो गई है. अंता, डाम्पा, नगरोटा, घाटशिला, जुबली हिल्स, नुआपाड़ा, तरनतारन, बडगाम में 11 नवंबर को मतदान हुआ था.

 जम्मू-कश्मीर और 6 राज्यों की 8 सीटों के उपचुनाव रिजल्ट आज, काउंटिंग शुरू11 नवंबर को इन सीटों पर वोटिंग हुई थी.

Bypolls Result Today Live: देश के छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की आठ सीटों पर 11 नवंबर को हुए उपचुनाव के रिजल्ट आज आएंगे. सुबह आठ बजे से इन सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई. राजस्थान के अंता और मिजोरम के डाम्पा निर्वाचन क्षेत्रों में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुए थे. डाम्पा और अंता के अलावा जिन अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था उनमें जम्मू-कश्मीर में बडगाम और नगरोटा, झारखंड में घाटशिला, तेलंगाना में जुबली हिल्स, ओडिशा में नुआपाड़ा और पंजाब में तरनतारन शामिल हैं. डाम्पा में 82.34 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि अंता में 80.32 प्रतिशत, नुआपाड़ा में 79.41 प्रतिशत, नगरोटा में 75.08 प्रतिशत, घाटशिला में 74.63 प्रतिशत, तरनतारन में 60.95 प्रतिशत, बडगाम में मतदान समाप्ति के समय 50.02 प्रतिशत तथा जुबली हिल्स में 48.47 प्रतिशत मतदान हुआ था.

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में कांटे की टक्कर

जम्मू-कश्मीर की बड़गाम सीट पर कांटे की टक्कर है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के आगा सैयद मुंतजीर मेहदी मामूली वोटों से आगे चल रहे हैं. नेशनल कांफ्रेंस से आगा सैयद महमूद मैदान में हैं.

घाटशीला में झामुमो आगे

झारखंड की घाटशीला सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेश चंद्र सोरेन करीब 5500 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा की ओर से इस सीट पर बाबूलाल सोरेन मैदान में हैं.

जम्मू-कश्मीर की नागरोटा सीट पर भाजपा आगे

जम्मू-कश्मीर की नागरोटा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की वेवयानी राणा आगे चल रही हैं. दूसरे पर जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह हैं. पहले राउंड की काउंटिंग में राणा 1111 वोटों से आगे हैं.

तरन-तारन में 16 राउंड की गिनती

पंजाब की तरन तारन सीट पर 16 राउंड की गिनती होगी. इस सीट पर कुल 222 बूथ हैं, जहां करीब 61 फीसदी वोटिंग हुई थी. मतगणना के लिए कुल 14 केंद्र बनाए गए हैं. शुक्रवार दोपहर तक रिजल्ट जा जाएंगे.

नतीजों से सरकारों पर असर नहीं

ये चुनाव विभिन्न दलों के लिए प्रतिष्ठा के प्रश्न हैं लेकिन इनके नतीजों का संबंधित सरकारों पर कोई असर पड़ने की संभावना नहीं है. अंता उपचुनाव में 15 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें मुख्य रूप से भाजपा के मोरपाल सुमन और कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के बीच मुकाबला था. अंता विधानसभा सीट भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खाली हुई थी. मिजोरम में डाम्पा विधानसभा उपचुनाव जुलाई में एमएनएफ के मौजूदा विधायक लालरिंटलुआंगा सैलो के निधन के बाद जरूरी हो गया था. आठ सितंबर को बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया के निधन के बाद नुआपाड़ा उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था.

नगरोटा में, भाजपा की देवयानी राणा का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस की उम्मीदवार और जिला विकास परिषद (डीडीसी) की मौजूदा सदस्य शमीम बेगम और जेकेएनपीपी के अध्यक्ष हर्ष देव सिंह से है. देवयानी राणा विधायक देवेंद्र सिंह राणा की बेटी हैं, जिनके निधन के कारण उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था. झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के कारण घाटशिला में उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया, जहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ झामुमो के सोमेश चंद्र सोरेन और भाजपा के बाबूलाल सोरेन के बीच है.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 14, 2025, 05:45 IST

homenation

Live: जम्मू-कश्मीर और 6 राज्यों की 8 सीटों के उपचुनाव रिजल्ट आज, काउंटिंग शुरू

Read Full Article at Source