Live now
Last Updated:October 27, 2025, 09:29 IST
Today Live Updates: चुनाव आयोग आज SIR अभियान की तारीख घोषित करेगा. उधर राजधानी दिल्ली में देर रात दो अलग-अलग इलाकों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. राजौरी गार्डन में पुलिस ने एक बदमाश को ...और पढ़ें

राजधानी दिल्ली में देर रात दो अलग-अलग इलाकों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.
चुनाव आयोग आज देशभर में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर बड़ा ऐलान करने वाला है. चुनाव आयोग आज शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है, जिसमें SIR अभियान को लेकर तारीख की घोषणा का अनुमान है. माना जा रहा है कि UP, MP समेत 10 से 15 राज्यों में SIR की घोषणा हो सकती है.
उधर झारखंड के चायबासा में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाने मामले में सिविल सर्जन समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी सस्पेंड कर दिए गए हैं. राज्य में 7 बच्चे HIV पॉजिटिव पाए गए हैं. इस मामले पर सीएम हेमंत सोरेन ने सभी ब्लड बैंक का ऑडिट कराकर 5 दिनों में रिपोर्ट मांगी है.
वहीं राजधानी दिल्ली में देर रात दो अलग-अलग इलाकों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. राजौरी गार्डन में पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी. उधर आस्था कुंज इलाके में ATS टीम और फरार बदमाश तेजा उर्फ भरत के बीच मुठभेड़ हुई. आरोपी मर्डर केस में फरार था और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के एक पार्क में छिपा हुआ था. पुलिस ने सरेंडर करने को कहा तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिए. जवाबी कार्रवाई में तेजा के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
October 27, 2025 09:29 IST
कंगना रनौत की आज बठिंडा कोर्ट में पेशी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज बठिंडा की JMIC कोर्ट में पेश होंगी. यह पेशी दादी मोहिंदर कौर की ओर से दायर मानहानि मामले के सिलसिले में होगी. जानकारी के अनुसार, 10 अक्टूबर को कंगना रनौत के वकील ने कोर्ट में एक अर्जी दायर कर 27 अक्टूबर दोपहर 2 बजे पेश होने की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दी थी.
यह मामला उस समय का है जब किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने एक ट्वीट में बुजुर्ग महिला किसान की तुलना शाहीन बाग की बिलकिस बानो से की थी, जिसके बाद बठिंडा की मोहिंदर कौर ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था.
कंगना की पेशी को देखते हुए बठिंडा पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 27, 2025, 09:24 IST

3 hours ago
