Live now
Last Updated:November 01, 2025, 09:56 IST
Today Live Updates: चुनाव आयोग ने SIR अभियान के तहत आज से बंगाल में BLOs की ट्रेनिंग शुरू की. वहीं पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाने वाले हैं, जहां वह 14260 करोड़ की सौगात देंगे.

पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया पर TMC का हमला. (फाइल फोटो)
निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट में सुधार के लिए विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) अभियान से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके तहत बंगाल में बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत आज से कर दी है.
उधर आजाद भारत के इतिहास में पहली बार होने जा रही जाति आधारित जनगणना की दिशा में शनिवार को एक बड़ा कदम उठाया गया. सरकार आज इस जनगणना के पहले चरण की शुरू कर रही है.
दूसरी तरफ मुंबई में सियासी तापमान बढ़ गया है. महाविकास आघाड़ी यानी शिवसेना (उद्धव गुट), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और कांग्रेस ने मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोट चोरी के आरोपों को लेकर आज बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इस रैली में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, शरद पवार, राज ठाकरे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. दोपहर एक बजे रैली की शुरुआत होगी और बीएमसी मुख्यालय की ओर मार्च निकाला जाएगा. हालांकि मुंबई पुलिस ने रैली की अनुमति नहीं दी है, जिसके चलते टकराव की आशंका जताई जा रही है. एमवीए नेताओं का कहना है कि लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने की कोशिश हो रही है, जिसका वे शांतिपूर्ण विरोध करेंगे.
वहीं मुंबई के पवई इलाके में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या का आज सुबह पुणे के वैकुंठ श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया. शुक्रवार देर शाम जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को पुणे लाया गया था. पुणे पुलिस की कड़ी सुरक्षा में सुबह करीब 2:30 बजे उसका अंतिम संस्कार किया गया.
November 1, 2025 09:48 IST
बंगाल में बज गया SIR का बिगुल, चुनाव आयोग ने शुरू कर दी ट्रेनिंग
निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट में सुधार के लिए विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) अभियान से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके तहत बंगाल में बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत आज से कर दी है. इस प्रशिक्षण के लिए आयोग ने पहले ही 16 बिंदुओं वाली विस्तृत गाइडलाइन जारी की है.
प्रशिक्षण के दौरान BLOs को विशेष किट, आयोग की टोपी और SIR से संबंधित दिशानिर्देशों की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा BLOs के लिए एक विशेष मोबाइल ऐप भी तैयार किया गया है, जिसके उपयोग की विधि भी प्रशिक्षण में सिखाई जाएगी.
निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि BLOs का प्रशिक्षण 3 नवंबर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए, ताकि आगामी चुनावी कार्यों में SIR प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके.
November 1, 2025 09:24 IST
मुंबई में बढ़ गया सियासी तापमान, MVA की रैली को पुलिस ने नहीं दी इजाजत
महाविकास आघाड़ी यानी शिवसेना (उद्धव गुट), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और कांग्रेस ने मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोट चोरी के आरोपों को लेकर आज बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इस रैली में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, शरद पवार, राज ठाकरे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. दोपहर एक बजे रैली की शुरुआत होगी और बीएमसी मुख्यालय की ओर मार्च निकाला जाएगा. हालांकि मुंबई पुलिस ने रैली की अनुमति नहीं दी है, जिसके चलते टकराव की आशंका जताई जा रही है. एमवीए नेताओं का कहना है कि लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने की कोशिश हो रही है, जिसका वे शांतिपूर्ण विरोध करेंगे.
November 1, 2025 08:50 IST
रोहित आर्या का किया गया अंतिम संस्कार, केवल 5 लोग हुए शामिल
मुंबई के पवई स्थित एक स्टूडियो में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या का आज सुबह (शनिवार) पुणे के वैकुंठ श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। शुक्रवार शाम मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद देर रात उसका शव पुणे लाया गया। उसके बाद, पुणे पुलिस की कड़ी सुरक्षा में तड़के 2:30 बजे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनका अंतिम संस्कार बेहद शांतिपूर्वक और बहुत कम लोगों की उपस्थिति में हुआ. इस दौरान रोहित आर्या की पत्नी, बेटा, साला और दो अन्य रिश्तेदार मौजूद थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 01, 2025, 08:37 IST

1 day ago
