Live now
Last Updated:September 01, 2025, 07:11 IST
Today Live Updates: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जरांगे मुंबई के आजाद मैदान में अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने अपनी मांग न जाने पर आज से पानी का भी त्याग करने का ऐलान किया है. उधर गृह मंत्री आज ज...और पढ़ें

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जरांगे मुंबई के आजाद मैदान में अनशन पर बैठे हैं.
मुंबई में मराठा नेता मनोज जरांगे पाटिल के अनशन का आज चौथा दिन है. उन्होंने आज खाने के साथ पानी भी छोड़ने का ऐलान किया है. मराठा समुदाय को आरक्षण देने की मांग कर रहे जरांगे ने रविवार को कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. आजाद मैदान में चल रहे इस आंदोलन को देखते हुए मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. सोमवार होने के कारण दफ्तरों के खुलने से साउथ मुंबई में ट्रैफिक जाम और मुश्किलें पैदा कर सकता है.
उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू दौरे पर जाने वाले हैं, जहां वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण और राहत उपायों की समीक्षा करेंगे. भारी बारिश के कारण वैष्णो देवी यात्रा पूरी तरह बंद है. दूसरी तरफ, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी जारी है, जो बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ा रही है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 01, 2025, 07:11 IST