Live now
Last Updated:October 06, 2025, 10:38 IST
Todays Live Updates: सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. उधर कोल्ड्रिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद मध्य प्रदेश केरल, तमिलनाडु और यूपी के बाद अब ...और पढ़ें

शिवसेना (यूबीटी) के चीफ उद्धव ठाकरे के साथ मनसे चीफ राज ठाकरे. (पीटीआई)
महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है. शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के बीच रविवार को मातोश्री में करीब 40 मिनट की अहम बैठक हुई. खास बात यह रही कि इस मुलाकात में दोनों नेताओं के अलावा कोई मौजूद नहीं था. राज ठाकरे बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के सीधे मातोश्री पहुंचे थे. इस अप्रत्याशित मुलाकात के बाद आज राज ठाकरे ने मनसे नेताओं की बैठक भी बुलाई है, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बनने के कयास लगाए जा रहे हैं.
उधर सुप्रीम कोर्ट में आज लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी पत्नी गीतांजलि अंगमो की याचिका पर सुनवाई करेगी. वांगचुक को 26 सितंबर को लेह में हिंसा भड़काने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया था. इस मामले ने लद्दाख से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक बहस छेड़ दी है.
वहीं देश के कई हिस्सों में बच्चों को दी जाने वाली कफ सिरप को लेकर बवाल मचा है. बच्चों की मौतों से जुड़े कोल्ड्रिफ कफ सीरप पर एमपी, केरल, तमिलनाडु और यूपी के बाद अब महाराष्ट्र ने भी प्रतिबंध लगा दिया है. इस सिरप से मध्य प्रदेश में 14 और राजस्थान में 4 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है. कफ सीरप की गुणवत्ता पर केंद्र सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए सभी राज्यों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
October 6, 2025 10:36 IST
राज ठाकरे ने भाई उद्धव के साथ की सीक्रेट मीटिंग, आज बुलाई मनसे नेताओं की बैठक
महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में हलचल काफी तेज हो गई है. शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के बीच रविवार को मातोश्री में करीब 40 मिनट की अहम बैठक हुई. राज ठाकरे बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के सीधे मातोश्री पहुंचे थे. खास बात यह रही कि इस मुलाकात में दोनों नेताओं के अलावा कोई मौजूद नहीं था. इस अप्रत्याशित मुलाकात के बाद आज राज ठाकरे ने मनसे नेताओं की बैठक भी बुलाई है, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बनने के कयास लगाए जा रहे हैं.
October 6, 2025 09:54 IST
बिहार में दो से तीन चरणों में हो सकता है विधानसभा चुनाव, तारीखों का ऐलान आज
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज शाम 4 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में किया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त और दोनों चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव 2 से 3 चरणों में कराए जा सकते हैं. तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी.
October 6, 2025 08:58 IST
कोल्ड्रिफ सिरप से 18 बच्चों की मौत, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में लगा बैन
तमिलनाडु की स्रेसन फार्मास्युटिकल्स के बनाए कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर मध्य प्रदेश, केरल और तमिलनाडु के बाद अब महाराष्ट्र ने भी प्रतिबंध लगा दिया है. इस सिरप से मध्य प्रदेश में 14 और राजस्थान में 4 बच्चों की मौत होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद देश में हड़कंप मच गया है. जांच में पता चला कि सिरप में जहरीले रसायन डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) की मौजूदगी थी, जो बच्चों के लिए घातक साबित हुई. केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर एक बड़ी बैठक बुलाई और राज्यों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप देने से बचना चाहिए.
October 6, 2025 08:36 IST
दादर में भीषण हादसा, बस से टकराई टेंपो, एक की मौत, 4 घायल
महाराष्ट्र के दादर स्थित प्लाज़ा बस स्टॉप पर देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. हादसा रविवार रात करीब 11:30 बजे हुआ जब बीईएसटी की वेटलीज़ बस और एक टेंपो ट्रैवलर के बीच टक्कर हो गई.
बीईएसटी अधिकारियों के मुताबिक, मातेश्वरी कंपनी द्वारा संचालित बस रूट 169 पर वर्ली डिपो से प्रतिक्षा नगर डिपो लौट रही थी. इसी दौरान दादर टीटी की ओर से आ रहा एक टेंपो ट्रैवलर शिवाजी पार्क की दिशा में जाते हुए अचानक नियंत्रण खो बैठा और बस के दाहिने अगले पहिये से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस झटके से बाईं ओर झुक गई और बस स्टॉप पर खड़े यात्रियों को कुचलते हुए जा टकराई.
इस हादसे में शाहबुद्दीन (37) की मौके पर ही मौत हो गई. घायल यात्रियों की पहचान राहुल अशोक पडाले (30), रोहित अशोक पडाले (33), अक्षय अशोक पडाले (25) और विद्या राहुल मोते (28) के रूप में हुई है. सभी घायलों को मौके पर मौजूद बस कंडक्टर और पुलिसकर्मियों की मदद से सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शाहबुद्दीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी घायलों का इलाज जारी है.
October 6, 2025 08:32 IST
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई
लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. लद्दाख को अलग राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में लाने की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया था. उन पर लेह में 24 सितंबर को हुई हिंसक प्रदर्शनों में भड़काने का आरोप है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. वांगचुक की पत्नी डॉ. गीतांजलि अंगमो ने सुप्रीम कोर्ट में हेबियस कॉर्पस याचिका दायर की है, जिसमें उनकी तत्काल रिहाई की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि वांगचुक को जोधपुर में हिरासत में रखा गया है और उनकी सेहत को लेकर कोई जानकारी नहीं है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 06, 2025, 08:06 IST

2 weeks ago
