Last Updated:December 08, 2025, 09:03 IST
Parliament Winter Session Day 6 LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ पर बहस शुरू करेंगे, जिसमें राजनाथ सिंह, प्रियंका गांधी, अमित शाह और जेपी नड्डा भी भाग लेंगे. म...और पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ पर बहस की शुरुआत करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर बहस की शुरुआत करेंगे, जिससे राष्ट्रीय गीत के बारे में कई महत्वपूर्ण और अज्ञात तथ्यों के सामने आने की उम्मीद है. संसद में वंदे मातरम् पर इस चर्चा के दौरान हंगामे के भी आसार हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही कांग्रेस पर गीत के छंद हटाने का आरोप लगाया है.
December 8, 202509:03 IST
संसद शीतकालीन सत्र लाइव: 'वंदे मातरम गाने पर किसी को बाध्य नहीं कर सकते...' लोकसभा में चर्चा पर बोले सपा नेता रविदास मल्होत्रा
वंदे मातरम पर आज लोकसभा में होने वाली चर्चा को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मल्होत्रा ने कहा, ‘देश की आजादी के लिए जब संघर्ष हो रहा था तब ये वंदेमातरम गीत गाया गया था. इसे गाये जाने को लेकर किसी को बाध्य नहीं किया जाना चाहिए. सदन में इस पर चर्चा होगी, विपक्षी नेताओं को भी बोलने का अवसर मिलेगा. हम लोग वंदे मातरम गीत का सम्मान करते हैं, और वंदे मातरम गीत गाकर अग्रेजों को इस देश से भगाने के लिए स्वंतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ी गई थी.’
December 8, 202508:43 IST
संसद शीतकालीन सत्र लाइव अपडेट्स: 'जो वंदे मातरम नहीं गाए, उसे पासपोर्ट न दिया जाए' लोकसभा में चर्चा पर बोले स्वामी चक्रपाणी
स्वामी चक्रपाणी ने कहा है कि जो वंदेमातरम् नहीं बोलता है, उसे पासपोर्ट नहीं दिया जाए, उसे सरकारी सुविधाओं से वंचित रखा जाए. तो वहीं मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि पहली दो लाइन से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.
स्वामी चक्रपाणी ने संसद में वंदे मातरम पर चर्चा को लेकर कहा, ‘जब एक वर्ग कहता है कि हम वंदेमातरम नहीं बोलेंगे, निश्चित रूप से इस पर चर्चा होनी चाहिए. संसद से प्रस्ताव भी पास होना चाहिए, जो वंदे मातरम् नहीं बोलता है उसे पासपोर्ट नहीं दिया जाए. उसे सरकारी सुविधाओं से वंचित रखा जाए, उसे वोट देने का अधिकार भी नहीं दिया जाए, ना विधायक एमपी एमएलए बने, पासपोर्ट भी रद्द किया जाए.’
वहीं मौलाना साजिद रशिदी ने कहा, ‘इस पर बात होनी चाहिए. 1937 में जब उस वक्त के बड़े आलिम थे, मौलाना अबुल कलाम आजाद, मौलाना हसरत मोहानी… उन्होंने वंदे मातरम के पूरे गीत पर ऐतराज जताया. कांग्रेस ने रिजोल्यूशन पास किया और ये कहा कि हम सिर्फ पहली दो लाइन आजादी के वक्त में गाएंगे. आगे का गीत नही गाएंगे. पूरी आजादी की लड़ाई में पहली दो लाइन गायी गई.’
वह कहते हैं, ‘पहली दो लाइन गाने में कोई ऐतराज नहीं है. मुस्लिम ऐतराज नहीं करता है. आप गाइये, मन से गाइये, जब हम संविधान कहता है आपको अभिव्यक्ति की आजादी है, जो चाहे कह सकते हैं, जो चाहे नहीं कह सकते है. जब हमारे धर्म से इसकी कुछ लाइनें आड़े आती है, तो संविधान आजादी देता है कि वो नही गाएं.
December 8, 202508:34 IST
संसद शीतकालीन सत्र लाइव: वंदे मातरम् पर पीएम मोदी को सुनने के लिए देश उत्सुक - बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी
BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर आज संसद में चर्चा होगी और देश वंदे मातरम् के मुद्दे पर पीएम मोदी को सुनने के लिए उत्सुक और उत्साहित है. तो वहीं काग्रेस नेता सुखदेव भगत ने कहा कि चर्चा सार्थक हो, लेकिन बीजेपी से इसकी उम्मीद नही है.
December 8, 202508:26 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: 'वंदे मातरम' पर प्रधानमंत्री मोदी आज लोकसभा में शुरू करेंगे चर्चा, प्रियंका गांधी देंगी जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर एक खास चर्चा शुरू करेंगे. वहीं विपक्षी कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी और गौरव गोगोई अपनी बात रखेंगे. वंदे मातरम पर बहस से जुड़े शेड्यूल के मुताबिक, सत्ताधारी एनडीए सदस्यों को लोकसभा में इसके लिए तय कुल 10 घंटों में से तीन घंटे दिए गए हैं.
माना जा रहा है कि लोकसभा में आज पीएम मोदी बंकिम चंद्र चटर्जी के लिखे और 7 नवंबर 1875 को साहित्यिक पत्रिका बंगदर्शन में पहली बार छपे इस राष्ट्रीय गीत के आजादी की लड़ाई में योगदान, इसके ऐतिहासिक महत्व और आज की जरूरत पर भी बात कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने पिछले महीने वंदे मातरम गीत की सालगिरह मनाने के एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर असली गीत से ‘जरूरी लाइनें हटाने’ का आरोप लगाया था. पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस के फैसले ने बंटवारे के बीज बोए और राष्ट्रगीत के टुकड़े कर दिए. हालांकि, कांग्रेस ने दावा किया कि यह फैसला रवींद्रनाथ टैगोर की सलाह पर लिया गया था और यह दूसरे समुदायों और धर्मों के सदस्यों की भावनाओं का ध्यान रखने जैसा था. राज्यसभा में वंदे मातरम पर चर्चा मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुरू कर सकते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 08, 2025, 08:16 IST

44 minutes ago
