LoC पर वॉर क्राइम कर रहा पाकिस्तान, शहबाज और मुनीर पढ़ें जिनेवा कन्वेंशन

1 day ago

Last Updated:May 08, 2025, 00:49 IST

Pakistan War Crime:

LoC पर वॉर क्राइम कर रहा पाकिस्तान, शहबाज और मुनीर पढ़ें जिनेवा कन्वेंशन

पाकिस्तान की गोलीबारी में एलओसी के पास कई घर तबाह हो गए. (पीटीआई)

नई दिल्ली. पिछले कुछ हफ्तों में भारत-पाकिस्तान संबंधों में काफी तनाव रहा है. यह तनाव तब चरम पर पहुंच गया जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवादी ठिकानों पर नौ सटीक हमले किए. पाकिस्तान ने बदला लेने की कसम खाई, जिसे परमाणु-सशस्त्र पड़ोसियों के बीच दो दशकों में सबसे खराब संघर्ष कहा जा रहा है. भारत के हमलों के जवाब में, पाकिस्तान ने जानबूझकर नागरिकों पर तोपखाने की गोलाबारी शुरू की, जिसे रक्षा और रणनीतिक मामलों के विश्लेषक कर्नल दानवीर सिंह (रिटायर) “वॉर क्राइम” मानते हैं.

यहां जानिए अब तक क्या हुआ है:

पाकिस्तान सेना ने एलओसी पर नागरिकों पर हमला किया
भारत की तरफ से 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले करने के बाद, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी तोपखाने से गोलाबारी शुरू कर दी. इस गोलाबारी से कई सेक्टर प्रभावित हुए, जिनमें पुंछ जिले के कृष्णा घाटी, शाहपुर और मनकोट, और राजौरी जिले के लाम, मंजाकोट और गंबीर ब्राह्मणा शामिल हैं. बुधवार शाम को, रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने फर्स्टपोस्ट को बताया कि नियंत्रण रेखा पर नागरिकों पर भारी गोलाबारी के बाद, पुंछ, तंगधार और उरी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

उन्होंने पुष्टि की है कि पूंछ और तंगधार में कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 13 मौतें केवल पूंछ में हुई हैं. जान गंवाने वाले सभी नागरिक थे-निर्दोष लोग जो किसी भी संघर्ष में शामिल नहीं थे. सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा, पूंछ में 44 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान भी शामिल हैं. उरी में 15 लोग घायल हुए हैं.

क्या ये कार्रवाई वॉर क्राइम की कैटेगरी में आते हैं?
इससे पहले कि कोई पूछे कि क्या पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई वॉर क्राइम की कैटेगरी में आती हैं, एक और बुनियादी सवाल का जवाब देना जरूरी है. अगर दो देशों ने युद्ध की घोषणा नहीं की है, तो क्या ऐसी कार्रवाई वॉर क्राइम की कैटेगरी में आ सकते हैं? चूंकि आधुनिक अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून संघर्ष की स्थिति पर लागू होता है, न कि इस पर कि युद्ध की औपचारिक घोषणा हुई है या नहीं, इसलिए इन कार्यों को युद्ध अपराध पर अंतरराष्ट्रीय संधियों के दृष्टिकोण से देखा जा सकता है.

कर्नल सिंह (रिटायर) ने इसे बहुत ही स्पष्ट रूप से बताया. उन्होंने Firstpost को बताया कि “पाकिस्तानी सेना का भारतीय नागरिकों को सीधे और जानबूझकर निशाना बनाना न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि एक वॉर क्राइम भी है.”

उन्होंने यह जोर देते हुए कि पाकिस्तान ने “पूंछ और कुपवाड़ा में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया है” समझाया, “युद्ध के दौरान नागरिकों को निशाना बनाना जिनेवा संधियों के तहत एक वॉर क्राइम माना जाता है, विशेष रूप से चौथी जिनेवा संधि (1949) और इसके अतिरिक्त प्रोटोकॉल I (1977) के तहत, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून (IHL) के मौलिक सिद्धांत का उल्लंघन करता है. यह सिद्धांत संघर्ष में शामिल पक्षों से यह अपेक्षा करता है कि वे लड़ाकों और नागरिकों के बीच अंतर करें, यह सुनिश्चित करते हुए कि केवल सैन्य लक्ष्यों पर ही हमला किया जाए,” उन्होंने समझाया, यह जोर देते हुए कि पाकिस्तान ने “पूंछ और कुपवाड़ा में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया है”.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

LoC पर वॉर क्राइम कर रहा पाकिस्तान, शहबाज और मुनीर पढ़ें जिनेवा कन्वेंशन

Read Full Article at Source