Last Updated:August 31, 2025, 13:20 IST देशवीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 125वें एपिसोड में कहा, इस समय पूरा देश गणेश उत्सव की धूम-धाम से मना रहा है. आने वाले दिनों में कई त्योहारों की रौनक बिखरेगी. इन त्योहारों के दौरान आपको स्वदेशी को कभी नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा, उपहार वही जो भारत में बना हो, पहनावा वही जो भारत में बुना हो, सजावट वही जो भारत में बने सामान से हो, रौशनी वही जो भारत में बनी झालरों से हो, और भी ऐसा बहुत कुछ. जीवन की हर जरूरत सब कुछ स्वदेशी हो. #MannKiBaat #PMModi #GaneshUtsav #VocalForLocal #AtmanirbharBharat #IndiaFestivals