Middle East Crisis: हर तरफ से खतरा इजरायल के लिए आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण - PM नेतन्याहू ने क्यों कही ये बात

1 month ago

Benjamin Netanyahu: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार शाम को चेतावनी दी कि इजरायल के लिए 'चुनौतीपूर्ण दिन आने वाले हैं'. उन्होंने कहा कि देश बेरूत में हिजबुल्लाह के शीर्ष सैन्य कमांडर और तेहरान में हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हनीयेह की हत्या के बाद ईरान और उसके क्षेत्रीय सहयोगियों के हमलों के लिए तैयार हैं.

द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक तीन घंटे तक चली सुरक्षा कैबिनेट बैठक के अंत में तेल अवीव में सैन्य मुख्यालय से बोलते हुए, नेतन्याहू ने कहा कि मंगलवार रात बेरूत में फुआद शुकर, जिन्हें उन्होंने 'हिजबुल्लाह के चीफ ऑफ स्टाफ' कहा, की हत्या के बाद इजरायल पूरे क्षेत्र से खतरों का सामना कर रहा है.

प्रधानमंत्री ने वादा किया, 'हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं, और हर खतरे के खिलाफ एकजुट और दृढ़ रहेंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'इजरायल हमारे खिलाफ किसी भी हमले के लिए बहुत भारी कीमत वसूलेगा.'

हाई अलर्ट पर इजरायल
जवाबी कार्रवाई का सामना करने की तैयारी के लिए इजरायल बुधवार शाम को हाई अलर्ट पर था. बेरूत अटैक और हनियेह की हत्या ने इस चिंता को और बढ़ा दिया है कि गाजा संघर्ष एक व्यापक मध्य पूर्व युद्ध में बदल रहा है.

अमेरिका ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
संयुक्त राज्य अमेरिका ने बढ़ते तनाव का हवाला देते हुए अपने नागरिकों से लेबनान की यात्रा न करने की अपील की है.  विदेश विभाग ने लेबनान के लिए अपनी ट्रैवल एडवाइजरी को चौथे स्तर तक बढ़ा दिया है, जिसमें कहा गया है कि 'यात्रा न करें.' विदेश विभाग ने लेबनान में रहने वाले अमेरिकियों को सलाह दी है कि यदि संभव हो तो वे वहां से चले जाएं.

हनियेह पर कोई टिप्पणी नहीं
इजरायल ने हालांकि हिजबुल्लाह कमांडर शुकर को निशाना बनाने की बात स्वीकारी है लेकिन हनीयेह की हत्या पर कोई टिप्पणी नहीं की है. नेतन्याहू ने बुधवार को अपनी टिप्पणियों के दौरान ऐसा करने या हनीयेह का नाम लेने से भी परहेज किया. वहीं ईरान और हमास ने हमले के लिए यहूदी राज्य को दोषी ठहराया.

ईरान ने बदला लेने की बात कही
हनियेह की मौत के बाद ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि इजरायल को हनियेह की 'कायरतापूर्ण' हत्या का 'अफसोस' होगा, उन्होंने कहा कि ईरान 'अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेगा, गौरव और गरिमा का सम्मान करेगा. कतर में रहने वाले हमास के राजनीतिक नेता पेजेशकियन के राष्ट्रपति पद के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान आए थे जब उनकी हत्या हुई. 

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को कहा कि हमास नेता इस्माइल हनियेई की हत्या का बदला लेना 'तेहरान का कर्तव्य' है, क्योंकि यह ईरानी राजधानी में हुई. रॉयटर्स के अनुसार, खामेनेई ने कहा कि इजरायल ने खुद के लिए 'सख्त सजा' का आधार प्रदान किया है.

ईरान और इजरायल की दुश्मनी जगजाहिर है. ईरान हमास और लेबनानी ग्रुप हिजबुल्लाह का खुलकर समर्थन करता रहा है. इजरायल-हमास युद्ध में वह स्वभाविक रूप से फिलिस्तीनी ग्रुप का साथ दे रहा है.

हिजबुल्लाह ने स्वीकारा शुकर की मौत की बात
हिजबुल्लाह ने औपचारिक रूप से पुष्टि की कि शुकर मारा गया है. आईडीएफ के दक्षिणी बेरूत में आठ मंजिला अपार्टमेंट इमारत पर हमला करने के 24 घंटे से अधिक समय बाद संगठन ने यह स्वीकार किया. आठ मंजिला इमारत में शुकर रह रहा था. ईरान समर्थित ग्रुप ने कहा कि शुकर को गुरुवार को दफनाया जाएगा और उसके नेता हसन नसरल्लाह एक स्पीच देंगे.

नेतन्याहू ने कहा, 'शुकर, (जिसे उन्होंने "नसरुल्लाह का डिप्टी" भी बताया), दुनिया के सबसे वॉन्टिड आतंकवादियों में से एक था. अमेरिका ने उसके सिर पर 5 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था, और इसके पीछे जरूरी कारण भी थे: वह 1983 में बेरूत में 241 अमेरिकी सैनिकों और 58 फ्रांसीसी सैनिकों की हत्या में शामिल था.'

अमेरिका इजरायल के साथ
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने बुधवार को कहा कि यदि क्षेत्रीय संघर्ष बढ़ता है तो अमेरिका 'निश्चित रूप से इजरायल की रक्षा में मदद करेगा.' उन्होंने कहा कि अप्रैल में भी अमेरिका ने ऐसा ही किया था, जब अमेरिका ने फोर्सेज के एक गठबंधन का नेतृत्व किया था, जिसने इजरायल के साथ मिलकर सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों के साथ यहूदी राष्ट्र पर ईरानी हमले को लगभग पूरी तरह से विफल कर दिया था.

बेरतू हमले में ईरानी मिलिट्री एडवाइजर की मौत
बेरूत में इजरायली हमला शनिवार को गोलन हाइट्स ड्रूज़ शहर हिजबुल्लाह के घातक रॉकेट हमले के प्रतिशोध में किया गया था. हमले में एक फुटबॉल मैदान में 12 बच्चे मारे गए थे. इजरायल ने कहा है कि इस हमले के लिए जिम्मेदार था.

नेतन्याहू ने कहा, 'वह ईरान और हिज़्बुल्लाह के बीच मुख्य संपर्क सूत्र था और वह संगठन की मिसाइलों के लिए ज़िम्मेदार था.' ईरान की आधिकारिक फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी ने बुधवार रात को बताया कि ईरानी मिलिट्री एडवाइजर मिलाद बेदी भी बेरूत हमले में मारा गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि बेदी उसी इमारत में थे, जहां इज़राइल ने शुकर को निशाना बनाया था. बुधवार को उसके शव की पहचान की गई.

Read Full Article at Source